खटीमा में जनता ने बहुद्देश्यीय शिविर में अधिकारियों को गिनाई समस्याएं

खटीमा में बहुद्देशीय शिविर में लोगों ने उठाई बिजली पानी सड़क नाली निर्माण समेत 34 समस्याएं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 06:05 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 06:05 PM (IST)
खटीमा में जनता ने बहुद्देश्यीय शिविर में अधिकारियों को गिनाई समस्याएं
खटीमा में जनता ने बहुद्देश्यीय शिविर में अधिकारियों को गिनाई समस्याएं

संवाद सहयोगी, खटीमा: बहुद्देशीय शिविर में बिजली, पानी, सड़क, नाली निर्माण समेत कुल 34 समस्याएं उठी। शिविर में सरकार की योजनाओं की जानकारी भी दी गई। एसडीएम रविंद्र बिष्ट ने कहा कि आमजन की समस्याओं को अधिकारी बेहद गंभीरता से लेते हुए निदान करें। इसमें कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी।

जनजाति आइटीआइ परिसर में बुधवार को बहुद्देशीय शिविर का शुभारंभ जनजाति आयोग के अध्यक्ष मूरत राम शर्मा, एसडीएम बिष्ट, सीएम के जनसंपर्क अधिकारी प्रमोद जोशी ने संयुक्त रुप से किया। शिविर में श्रम विभाग, राजस्व, स्वास्थ्य, कोविड टीकाकरण, पशुपालन, मत्स्य, ऊर्जा निगम, आंचल डेयरी, वन विभाग, उद्यान विभाग, गन्ना विकास विभाग, बाल विभाग, पालिका, जल संस्थान समेत विभिन्न विभागों ने अपने-अपने स्टाल लगाकर सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। शिविर में सुजिया के धन सिंह मिट्टी भरान, भू-कटाव रोकने, ट्रांसफार्मर लगाने, विद्युत पोल, सहाना ने राशन कार्ड, ग्राम प्रधान माया जोशी ने पंचायत भवन, पुलिया के निर्माण, नाली निर्माण, त्रिलोक सिंह ने एनएच 125 बाइपास का मामला उठाया। कलावती ने हैंडपंप, महमूदा बेगम ने बिजली बिल सही करने की मांग उठायी। इस पर फरियादियों के प्रार्थना पत्र संबंधित विभागों के पास समयबद्घ तरीके से निस्तारित हेतु दे दिए गए। जनजाति आयोग के अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि शिविरों के माध्यम से आमजन को लाभ पहुंच रहा है। उन्होंने अधिकारियों को शिविर में उठी समस्या का प्रत्येक दशा में निदान करने को निर्देशित भी किया। एसडीएम बिष्ट ने कहा कि जल्द ही शिविर में उठी समस्याओं की समीक्षा की जाएगी। इसलिए अधिकारी इन पर गंभीरता से कार्रवाई करें। इस मौके पर तहसीलदार युसूफ अली, बीडीओ दिनेश गुरुरानी, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्घ, अधिशाषी अभियंता दीपक कुमार, एसडीओ अंबिका यादव, रजिस्ट्रार कानूनगो नरेंद्र गहतोड़ी, वीरेंद्र कुमार, पूर्ति निरीक्षक धर्मेद्र सिंह धामी, हयात सिंह बुंगला, प्रेम सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी