बाजपुर में एसडीएम ने कार्यदायी संस्था को दिए एक सप्ताह में कार्य पूर्ण करने के निर्देश

बाजपुर में एसडीएम ने अस्पताल में ऑक्सीजन पाइप लाइन बिछाने के काम को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 12:12 AM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 12:12 AM (IST)
बाजपुर में एसडीएम ने कार्यदायी संस्था को दिए एक सप्ताह में कार्य पूर्ण करने के निर्देश
बाजपुर में एसडीएम ने कार्यदायी संस्था को दिए एक सप्ताह में कार्य पूर्ण करने के निर्देश

संवाद सहयोगी, बाजपुर : समाज कल्याण, परिवहन, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री यशपाल आर्य के निर्देशों पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजपुर में शुरू हुए ऑक्सीजन पाइप लाइन बिछाए जाने के कार्य का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम विवेक प्रकाश ने सामने आई कमियों को दूर करते हुए सप्ताहभर में कार्य पूर्ण करने के निर्देश मौके पर मौजूद कार्यदायी संस्था के अधिकारियों-कर्मचारियों को दिए।

गुरुवार को दोपहर बाद उपजिलाधिकारी विवेक प्रकाश सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और वहां कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग के मौके पर मौजूद अधिकारियों-कर्मचारियों से पिछले तीन दिनों में हुए कार्य की प्रगति रिपोर्ट प्राप्त की। साथ ही स्थलीय निरीक्षण कर ऑक्सीजन पाइप लाइन निर्माण कार्य को एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान उन्होंने सामने आई कुछ कमियों को भी दूर करने की हिदायत दी गई। बताया गया कि फिलहाल 14 बेडों का पूरा सिस्टम तैयार करवाया जा रहा है जिसमें परिवहन मंत्री आर्य ने कोविड महामारी को देखते हुए विधायक निधि से 13.51 लाख रुपये की धनराशि ऑक्सीजन पाइप लाइन, कक्ष निर्माण आदि के लिए प्रदान की गई थी। विधिक प्रक्रिया के अनुसार टेंडर प्रक्रिया के उपरांत ही कार्य शुरू हो सकता था, लेकिन अनेक लोगों द्वारा समय की मांग को देखते हुए पाइप लाइन जल्द बिछाने की मांग की गई थी। जनता की मांग को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया। वहीं एसडीएम विवेक प्रकाश ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरिपुरा हरसान में प्रारंभ हुए 18 प्लस युवक-युवतियों को वैक्सीनेशन के कार्य का भी स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोविड के नियमों का पालन करते हुए वैक्सीनेशन करवाने की बात कही।

chat bot
आपका साथी