बाजपुर में हिसा के विरोध में आइएमए ने किया प्रदर्शन

बाजपुर में देश भर में एलोपैथिक चिकित्सकों पर हो रहे हमलों व उन्हें बदनाम करने की साजिश के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने प्रदर्शन कर पांच सूत्रीय ज्ञापन प्रधानमंत्री सहित देश के कई मुख्यमंत्री को प्रेषित किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 12:11 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 12:11 AM (IST)
बाजपुर में हिसा के विरोध में आइएमए ने किया प्रदर्शन
बाजपुर में हिसा के विरोध में आइएमए ने किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, बाजपुर : देश भर में एलोपैथिक चिकित्सकों पर हो रहे हमलों व उन्हें बदनाम करने की साजिश के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने प्रदर्शन कर पांच सूत्रीय ज्ञापन प्रधानमंत्री सहित देश के कई मुख्यमंत्रियों को प्रेषित किया। चिकित्सीय प्रतिष्ठानों में हो रही हिसा की घटनाओं के खिलाफ सख्त कानून बनाने व अस्पतालों में सुरक्षा मुहैया कराने आदि मांग की।

आइएमए के प्रांतीय उपाध्यक्ष वरिष्ठ चिकित्सक डा.हंसा सिंह व बाजपुर शाखा के अध्यक्ष डा.वीरेंद्र सिंह ने कहा कि देश में कोरोना काल में 24 घंटे सेवा करने के दौरान कई चिकित्सक अकाल मौत का शिकार हो गए। कई स्थानों पर चिकित्सकों पर जानलेवा हमले किए गए। मगर हमलावरों पर कोई गंभीर कार्रवाई नहीं की गई। हमलावरों पर इस कानून का कोई असर होता दिखाई नहीं पड़ रहा है। उन्होंने चिकित्सकों पर हमला करने वालों की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में की मांग की। मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस दौरान कोरोना काल में सेवा के दौरान दिवंगत हुए सात चिकत्सकों को श्रद्धाजलि दी गई। प्रदर्शन करने वालों में आइएमए के महामंत्री डा.मोहन राय, डा.शैलेंद्र गुप्ता, हरीश लाबा, डां.पीके शर्मा, डा.आरके जैन, डा.विश्वास जोशी, डा.ज्योति शर्मा, डा.हरजीत सिंह, डा.रेशम सिंह शामिल थे।

इधर, काशीपुर में आइएमए के पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष डा. अरविंद शर्मा के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार बीसी पंत को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि डाक्टरों पर हो रहे हमलों के विरोध में केंद्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर राज्य के सभी डाक्टर विरोध दिवस मना रहे हैं। कोरोना काल में डाक्टरों ने जान पर खेलकर वैश्विक महामारी को नियंत्रित में किया। ज्ञापन में डाक्टरों माग की सुरक्षा के लिए हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स सुरक्षा अधिनियम को प्रभावी करते हुए गैर जमानती घोषित किया जाए। सुरक्षा के मानक बढ़ाते हुए अस्पतालों को सुरक्षित क्षेत्र घोषित किया जाए। डाक्टरों पर हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में की जाए। ज्ञापन देने वालों में आइएमए के शाखा अध्यक्ष डा.एसके अग्रवाल, सचिव डा.अरुण जैन, डा.रजत गुप्ता रहे।

chat bot
आपका साथी