प्रशासन गंभीर तो सेहत विभाग बेपरवाह

रुद्रपुर में कोरोना जांच मामले में स्वास्थ्य विभाग लापरवाह बना है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Jun 2021 05:51 PM (IST) Updated:Wed, 02 Jun 2021 05:51 PM (IST)
प्रशासन गंभीर तो सेहत विभाग बेपरवाह
प्रशासन गंभीर तो सेहत विभाग बेपरवाह

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : कोरोना जांच मामले में स्वास्थ्य विभाग लापरवाह बना है। डीएम की चेतावनी के बाद भी सीएमओ की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। संयुक्त मजिस्ट्रेट के निरीक्षण में रामपुर-रुद्रपुर बॉर्डर पर कोरोना जांच टीम नहीं दिखी। इस पर जेएम ने नाराजगी जताते हुए सीएमओ से जवाब मांगा है। हालांकि उनके निरीक्षण में कोविड अस्पताल में सब कुछ सही मिला।

कुछ दिन पहले डीएम रंजना राजगुरु ने रुद्रपुर बॉर्डर पर दोपहर करीब 12 बजे निरीक्षण किया तो कोरोना जांच टीम नहीं दिखी। उन्होंने सीएमओ डा. डीएस पंचपाल को कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी थी। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। बॉर्डर पर दूसरे प्रदेशों से आने वालों की समय से जांच हो रही है या नहीं, इससे कोई मतलब नहीं है। संयुक्त मजिस्ट्रेट विशाल मिश्रा ने बुधवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे रुद्रपुर बार्डर का निरीक्षण किया तो कोरोना जांच टीम नहीं दिखी। इससे वह नाराज हो गए और सीएमओ से जवाब मांगा कि बॉर्डर पर सुबह आठ बजे से जांच शुरू की जाती है, मगर अभी तक नहीं टीम नहीं पहुंची। उन्होंने बॉर्डर पर तैनात पुलिस से बाहर से आने वालों और जांच की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने मेडिकल कालेज में बने कोविड अस्पताल स्थित हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर कर्मचारियों से मरीजों की जानकारी ली। बताया कि कोविड अस्पताल में 27 कोरोना मरीज भर्ती थे। इनमें सात आइसीयू में है, जिनके स्वास्थ्य में काफी सुधार है। उन्होंने कंट्रोल रुम में शिकायत बहुत कम आ रही है। रोजाना एक या दो शिकायतें मिल रही हैं।

chat bot
आपका साथी