घर से उठाकर पति पत्नी पर हमला, तीन पर केस

रुद्रपुर में ट्रांजिट कैंप निवासी छोटा हाथी वाहन चालक को बाइक सवार युवक से बाइक हटाने को कहना महंगा पड़ गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 07:11 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 07:11 PM (IST)
घर से उठाकर पति पत्नी पर हमला, तीन पर केस
घर से उठाकर पति पत्नी पर हमला, तीन पर केस

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : ट्रांजिट कैंप निवासी छोटा हाथी वाहन चालक को बाइक सवार युवक से बाइक हटाने को कहना महंगा पड़ गया। आरोप है कि बाइक सवार ने अपने साथियों के साथ मिलकर पहले उसकी पिटाई की। बाद में घर में घुस गए और पति सहित उठाकर उसे गोदाम में ले गए। जहां उनकी जमकर पिटाई की गई। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

ट्रांजिट कैंप, वनखंडी नाथ कालोनी फुलसूंगा निवासी जितेंद्र कुमार ने बताया कि वह छोटा हाथी चालक हैं। बुधवार शाम को वह छोटा हाथी लेकर घर को जा रहा था। इसी बीच रास्ते में मोहल्ले का ही अगनेश अपनी बाइक पर खड़ा था। यह देख उसने अगनेश से बाइक हटाने को कहा। इतना सुनते ही वह गालीगलौज करने लगा। इस दौरान उसने उसकी पिटाई भी की। यह देख आसपास के लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। बाद में वह घर पहुंचा तो अगनेश अपने साथी रामकुमार और प्रशांत के साथ जबरन घर में घुस आया। इस दौरान उन्होंने उसे और उसकी पत्नी चम्पा देवी को जबरन उठाकर पास के एक गोदाम में ले गए। जहां दोनों की लाठी डंडों से पिटाई की गई। इससे दोनों घायल हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष विनोद फत्र्याल ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया है। जांच की जा रही है, इसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

chat bot
आपका साथी