दहेज उत्पीड़न में पति समेत ससुराल पक्ष के छह लोगों पर मुकदमा

रुद्रपुर में पांच लाख रुपये और कार के लिए महिला का उत्पीड़न करने के आरोपित पति समेत छह पर रिपोर्ट दर्ज।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Apr 2021 04:51 PM (IST) Updated:Mon, 05 Apr 2021 04:51 PM (IST)
दहेज उत्पीड़न में पति समेत ससुराल पक्ष के छह लोगों पर मुकदमा
दहेज उत्पीड़न में पति समेत ससुराल पक्ष के छह लोगों पर मुकदमा

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : पांच लाख रुपये और कार के लिए महिला का उत्पीड़न करने के आरोपित पति समेत छह ससुरालियों के खिलाफ पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

लक्ष्मी बिलास कालोनी, रुद्रपुर निवासी मिथिलेश ने कोर्ट को सौंपे शिकायती पत्र में कहा था कि आठ दिसंबर 2010 को उसका विवाह करगना, बीडीए कालोनी रामचंद्रपुरम, बरेली निवासी दिलीप मिश्रा पुत्र राजेंद्र मिश्रा के साथ हुआ था। कुछ समय बाद ससुराल वाले मायके से पांच लाख रुपये और कार लाने का दबाव बनाने लगे। एक दिन घर से निकाल दिया। ऐसे में वह मायके आ गई। बाद में उसके स्वजनों ने ससुरालियों को समझाया तो वह उसे लेकर गए। इसके एक माह बाद उसने पुत्र को जन्म दिया। बावजूद इसके ससुरालियों ने उसका उत्पीड़न जारी रखा। पुत्र के नामकरण के दौरान मायके वालों ने ससुरालियों को उपहार देने के साथ ही दो लाख रुपये दिए। मिथिलेश का आरोप है कि कुछ दिन ठीक चला लेकिन फिर से ससुराली कार और तीन लाख रुपये लाने का दबाव बनाने लगे। सात अप्रैल 2018 को उसे पीटकर घर से निकाल दिया। तब से वह मायके में ही रहने लगी। आरोप है कि 22 जुलाई 2018 को पति दिलीप, ससुर राजेंद्र मिश्रा समेत अन्य ससुराली मिथलेश, संदीप, रेनू और धर्मेंद्र उसके मायके आए और पिटाई की। शिकायत पुलिस से की गई लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिले में दहेज उत्पीड़न के केस बढ़ते जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी