दीपावली बाद सौ रुपये के सिक्के की सौगात

जागरण संवाददाता रुद्रपुर दीपावली के बाद आरबीआई बाजार में सौ रुपये के सिक्के जारी करने

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Oct 2019 10:57 PM (IST) Updated:Sat, 26 Oct 2019 06:36 AM (IST)
दीपावली बाद सौ रुपये के सिक्के की सौगात
दीपावली बाद सौ रुपये के सिक्के की सौगात

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : दीपावली के बाद आरबीआई बाजार में सौ रुपये के सिक्के जारी करने जा रहा है। इसको लेकर उसकी तरफ से सारी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। एसबीआइ मुख्य शाखा के चीफ मैनेजर शंकर कुमार चक्रवर्ती की मानें तो यह एक रणनीति का हिस्सा है। ताकि बाजार में अधिक समय तक कागज के नोटों की श्रंखला अधिक टिकाऊ नहीं रह सकती। बड़े नोटों को बाजार में उतारने के बाद फुटकर की समस्या न आए। इसके लिए अधिक से अधिक सिक्कों को जारी किया जा रहा है। इसमें सौ रुपये के सिक्के जारी करने की रणनीति है। उनका कहना था कि दीपावली के बाद यह सिक्के बैंकों को उपलब्ध करा दिए जाएंगे।

बाजार में बड़े नोटों के उतारने के बाद केंद्र सरकार के निर्देश पर आरबीआइ बाजार में जहां एक, दो व पांच व 10 रुपये के सिक्कों की नई खेप जारी कर चुका है। आरबीआइ जल्द ही सौ रुपये के सिक्के को भी जारी करने जा रहा है। एसबीआइ रुद्रपुर मुख्य शाखा के चीफ मैनेजर शंकर कुमार चक्रवर्ती ने बताया कि बाजार में नोटों की खपत अधिक होने व इनकी आयु कम होने की वजह से ही यह किया जा रहा है। सिक्के जहां कम लागत पर एक लंबे समय तक बाजार में टिक सकते हैं। इस रणनीति के तहत आरबीआइ सौ रुपये के सिक्के जारी करने का मन बना चुका है। पूरा विश्वास है कि दीपावली के बाद कभी भी यह सिक्के बैंक को उपलब्ध हो जाएंगे।

chat bot
आपका साथी