गर्भवती के पॉजिटिव मिलने पर तीन दिन तक अस्पताल की सेवाएं ठप

गर्भवती महिला समेत दो लोगों के संक्रमित मिलने के बाद सीएचसी को तीन दिन के लिए सील कर ओपीडी कार्य भी बंद कर दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 07:52 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 07:52 PM (IST)
गर्भवती के पॉजिटिव मिलने पर तीन दिन तक अस्पताल की सेवाएं ठप
गर्भवती के पॉजिटिव मिलने पर तीन दिन तक अस्पताल की सेवाएं ठप

संवाद सहयोगी, बाजपुर : गर्भवती महिला समेत दो लोगों के संक्रमित मिलने के बाद सीएचसी को तीन दिन के लिए सील कर ओपीडी कार्य भी बंद कर दिया गया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ.पंकज माथुर ने बताया कि 10 जुलाई को ग्राम महोली जंगल क्षेत्र की एक गर्भवती महिला को सीएचसी लाया गया था। उसकी रैंडम टेस्टिग के लिए सैंपलिंग की गई। उसी दिन महिला ने स्वस्थ शिशु को जन्म दिया। इस कारण महिला को भर्ती कर लिया गया। 12 जुलाई की देर रात महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। महिला व नवजात शिशु को जिला अस्पताल रुद्रपुर भेज दिया गया है। ऐहतियातन महिला के संपर्क में रहे परिजनों, चिकित्सक व उनकी टीम के साथ ही अस्पताल के वार्ड में मौजूद तीन अन्य महिला मरीजों की भी सैंपलिंग कर होम क्वारंटाइन कर दिया गया। सीएचसी में अगले तीन दिनों के लिए ओपीडी व अन्य सेवाएं बंद कर अस्पताल को सील कर दिया गया है। वहीं हरिपुरा-हरसान क्षेत्र के रहने वाले एक अन्य युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह 9-10 जुलाई को मुरादाबाद गया था और वहां से वापस लौटने पर उसने स्वयं ही अस्पताल पहुंचकर सेंपलिग करवाई थी।

chat bot
आपका साथी