खटीमा और काशीपुर में सर्वाधिक टीकाकरण

ऊधमसिंह नगर में बहुप्रतीक्षित वैक्सीनेशन की शुरुआत शनिवार को हुआ। पूरे जिले में पहले दिन 265 लोगों का लगाई गई वैक्सीन।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 07:24 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 07:24 PM (IST)
खटीमा और काशीपुर में सर्वाधिक टीकाकरण
खटीमा और काशीपुर में सर्वाधिक टीकाकरण

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर: कोरोना महामारी के खिलाफ बहुप्रतीक्षित वैक्सीनेशन की शुरुआत हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन के साथ टीकाकरण के पहले दिन 400 लोगों के सापेक्ष कुल 265 का वैक्सीनेशन हो सका। जिसमें खटीमा में सर्वाधिक 80, काशीपुर में 76, बाजपुर में 59 व रुद्रपुर में 50 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को सबसे पहले टीकाकरण का लाभ दिया गया है।

कोविड-19 महामारी के खिलाफ वैक्सीनेशन को लेकर सभी चार केंद्रों पर सुबह नौ बजे से ही अधिकारी और कर्मचारी पहुंचने लगे। मेडिकल कॉलेज रुद्रपुर परिसर रुद्रपुर में बने वैक्सीनेशन केंद्र पर डीएम रंजना राजगुरु और सीएमओ डॉ. डीएस पंचपाल सुबह 10 बजे तक पहुंच गए। इस दौरान केंद्र का निरीक्षण करते हुए सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अधिकारियों और कर्मचारियों का उत्साह बढ़ाते हुए समय पर कार्य पूर्ण करने के लिए कहा। सुबह साढ़े 10 बजे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव उद्बोधन कार्यक्रम शुरू हुआ। प्रधानमंत्री के भाषण के बाद एसीएमओ डॉ. हरेंद्र मलिक को सबसे पहला टीका लगाया गया। इसके बाद फार्मसिस्ट एचसी पोखरिया, डा आरडी भट्ट, बीएन बेलवाल, डा. एमके तिवारी, डा. आरके सिन्हा आदि को वैक्सीन दी गई। वैक्सीनेशन के बाद 30 मिनट तक सभी ने आब्जर्वेशन कक्ष में आराम किया। इसके बाद उन्हें जाने दिया गया। सबसे पहले टीका लगवाने वाले एसीएमओ डॉ. हरेंद्र मलिक जिला प्रतिरक्षण अधिकारी की भी जिम्मेदारी में हैं। एसीएमओ मलिक ने बताया कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। इस मौके पर वैक्सीनेटर एएनएम दीपा जोशी, डॉ. प्रियांक चौहान, डा. कविशा, जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डा. आरएस सामंत, डा. अविनाश खन्ना, डा. उदय शंकर, डा. अजयवीर सिंह आदि ने सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी