बाजपुर में बढ़े हेपेटाइटिस बी व सी के मरीज

संवाद सहयोगी बाजपुर क्षेत्र में हेपेटाइटिस बी और सी के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही ह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 11:34 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 06:15 AM (IST)
बाजपुर में बढ़े हेपेटाइटिस बी व सी के मरीज
बाजपुर में बढ़े हेपेटाइटिस बी व सी के मरीज

संवाद सहयोगी, बाजपुर : क्षेत्र में हेपेटाइटिस बी और सी के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। यह खुलासा गुरुद्वारा साहिब में लगे स्वास्थ्य शिविर में जांच के दौरान हुआ। शिविर में पंजीकृत 110 में से 32 लोग इस बीमारी से पीड़ित निकले।

रविवार को कृष्णा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर हल्द्वानी द्वारा सिप्ला लि. के सहयोग से गुरुद्वारा साहिब परिसर में चिकित्सा परामर्श व जांच शिविर लगाया गया। लीवर रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रवण थुमाती, गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ. रोहित गोयल, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अंशुमन राय व फीजिशियन डॉ. कनिका आदि ने मरीजों की जांच कर दवाइयां दीं। चिकित्सकों के अनुसार शिविर में 12 मरीज हेपेटाइटिस-बी, 20 मरीज हेपेटाइटिस-सी से ग्रसित पाए गए हैं। इसके अलावा तीन मरीज गुर्दा खराबी व चार में कैल्शियम की कमी मिली। हेपेटाइटिस से पीड़िति लोगों को बीमारी की चपेट में आ जाने का पता नहीं नहीं था। विशेषज्ञों ने हर छह माह में स्वास्थ्य जांच करवाने की सलाह दी।

chat bot
आपका साथी