हकीम ने पथरी से पीड़ित युवक को दिया गलत दवा

संवाद सहयोगी बाजपुर एक परिवार को हकीम से पथरी का इलाज कराना महंगा पड़ गया। दवाओं

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 06:37 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 06:37 PM (IST)
हकीम ने पथरी से पीड़ित युवक को दिया गलत दवा
हकीम ने पथरी से पीड़ित युवक को दिया गलत दवा

संवाद सहयोगी, बाजपुर : एक परिवार को हकीम से पथरी का इलाज कराना महंगा पड़ गया। दवाओं के सेवन से उसकी दोनों किडनी खराब हो गई, और युवक मरणासन्न स्थिति में है। परिवार ने हकीम के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

ग्राम बन्नाखेड़ा निवासी चमनलाल पुत्र कलीराम ने कोतवाली में तहरीर देकर कहा कि उसके भतीजे गोविदा पुत्र स्व.वेदप्रकाश की किडनी में पथरी थी। उपचार के लिए वह गांव के ही एक व्यक्ति के माध्यम से बेरिया रोड स्थित एक हकीम के संपर्क में आए, जो एक सेवा आश्रम का भी संचालन करता है। आरोप है कि लोगों को तमाम तरह की बीमारियों को ठीक करने के नाम पर दवाइयां भी देता है। करीब एक माह पहले उसने सात हजार रुपये खर्च करके हकीम से भतीजे की पथरी ठीक करने की दवा दिलवाई थी। आरोप है कि इस दवा के सेवन से सप्ताहभर में ही गोविदा की तबीयत सही होने की बजाय और खराब हो गई। इसके बाद उसे नगर के कई निजी चिकित्सालयों में दिखाया गया। डाक्टरों ने युवक की किडनी खराब होने की बात कहते हुए भर्ती करने से इन्कार कर दिया। उसे काशीपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अल्ट्रासाउंड व अन्य जांच कराने पर पता चला कि उसकी दोनों किडियां खराब हो गई हैं। आरोप है कि यह सब हकीम की दवाइयों के कारण हुआ है। तहरीर में मामले की जांच कर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है।

chat bot
आपका साथी