16.62 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ आरोपित

पुलिस ने नशे के विरुद्घ विशेष अभियान चलाकर 16.62 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर को दबोच लिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Dec 2020 12:15 AM (IST) Updated:Thu, 17 Dec 2020 12:15 AM (IST)
16.62 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ आरोपित
16.62 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ आरोपित

संवाद सहयोगी, खटीमा : पुलिस ने नशे के विरुद्घ विशेष अभियान चलाकर 16.62 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर को दबोच लिया। जिसको एनडीपीएस एक्ट में निरूद्घ कर दिया गया है।

बतादें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर के निर्देश पर सीमांत में नशे के अवैध कारोबार की रोकथाम के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चला रखा है। जिसके चलते दस दिनों के भीतर पुलिस चार लोगों के कब्जे से करीब छह किलोग्राम चरस पकड़ चुकी है। इस बीच बुधवार को कोतवाल नरेश चौहान के नेतृत्व में टीम कंजाबाग-पहेनिया रोड पर गश्त कर रही थी। जहां एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसको टीम घेराबंदी कर दबोचकर कोतवाली ले आई। तलाशी लेने पर उसकी जेब से 16.62 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपित ने खुद को वार्ड पांच इस्लामनगर का गुलफाम बताया, जिसको पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में निरुद्घ कर दिया है। टीम में एसएसआइ बीसी जोशी, बाजार चौकी प्रभारी होशियार सिंह, आरक्षी अनिल भारती, चंद्र सिंह, तपेंद्र जोशी, महेंद्र डंगवाल, नासिर शामिल थे।

वहीं रुद्रपुर में कोरोना संक्रमित फरार आरोपितों को शरण देना मुरादाबाद निवासी व्यक्ति को भारी पड़ गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। तीन माह पूर्व सितारगंज जेल में बंद तीन विचाराधीन कैदियों के कोविड- 19 संक्रमित होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां से वे बाथरूम की जाली तोड़कर फरार हो गए थे। पंतनगर थाने में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। फरार तीन में से दो आरोपितों आनंद कुमार पुत्र केशोराम निवासी कटघर मुरादाबाद व देवेंद्र धानुक पुत्र हरि बहादुर निवासी नेपाल ने भागने के बाद मुरादाबाद में शरण ली। इसके बाद वे वहां से आगे निकल गए थे। पुलिस ने फरार आनंद कुमार को जब गिरफ्तार किया तो उससे पूरी घटना की जानकारी हुई। दूसरा आरोपित देवेंद्र धानुक अभी भी पुलिस पकड़ से दूर है। पुलिस ने दोनों को शरण देने वाले सोमपाल पुत्र गोविद सिंह निवासी ग्राम सिक्स खेड़ा थाना मुंडा पांडेय को पंतनगर पुलिस ने मंगलवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को उसे जेल भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी