बाजपुर में मांगों को लेकर चीनी मिल गेट पर क्रमिक अनशन

बाजपुर में मांगों को लेकर आंदोलनरत सहकारी चीनी मिल के श्रमिकों ने शनिवार को मिट गेट पर दिया धरना।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 05:21 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 05:21 PM (IST)
बाजपुर में मांगों को लेकर चीनी मिल गेट पर क्रमिक अनशन
बाजपुर में मांगों को लेकर चीनी मिल गेट पर क्रमिक अनशन

संवाद सहयोगी, बाजपुर : मांगों को लेकर आंदोलनरत सहकारी चीनी मिल के श्रमिकों ने शनिवार को मिल गेट पर टेंट लगाकर क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। शिव पूजन शर्मा, डीसी नैनवाल, रामकेवल कुशवाहा, जुबैर अली, अवधेश यादव अनशन पर बैठ गए। यूनियन अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने कहा कि अनेक दौर की वार्ता शासन-प्रशासन से हो चुकी है, परंतु कोई सकारात्मक हल अभी तक नहीं निकला है। प्रदर्शन में गेंदराज, अभयप्रकाश, गुरमीत सिंह सीटू, नरेंद्र शर्मा, विजय शर्मा, जीवन सिंह, मक्खन सिंह, उग्रसेन, करन सिंह, मोहन सिंह, हरजीत सिंह, शंभूनाथ यादव, गुरदीप सिंह, हरदीप सिंह, केपी, सूरजमणि, सुनील आदि थे।

------- छठवें दिन भी जारी रहा सफाई कर्मियों का धरना

संवाद सहयोगी, बाजपुर : ठेका प्रथा समाप्त करने समेत 11 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलनरत नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों ने छठवें दिन भी नगरपालिका परिसर में धरना दिया। साथ ही मांगों के समर्थन में प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

सफाई कर्मचारी संघ के प्रांतीय आह्वान पर कर्मचारी ठेका प्रथा समाप्त करने, संविदा कर्मियों को नियमित करने, पुरानी पेंशन बहाली, कर्मचारियों को राज्य सरकार का दर्जा देने, स्वास्थ्य बीमा करने, आवासों पर मालिकाना हक देने आदि 11 मांगों को लेकर पिछले 19 जुलाई से आंदोलन कर रहे हैं। शनिवार को भी काम बंद कर नगरपालिका में एकत्र हुए और दरी बिछाकर धरना शुरू कर दिया। साथ ही मांगों के समर्थन में प्रदर्शन कर सरकार पर उनकी अनदेखी का आरोप लगाते हुए जोरदार नारेबाजी की। साथ ही मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया। इस मौके पर शाखाध्यक्ष सुरेश कुमार, महामंत्री मुकेश कुमार, राकेश कुमार, अनिल, वीरेंद्र कुमार, संजीव, राजेश, संजय कुमार, विनोद कुमार, उमेश कुमार, रग्घु, मुनीष कुमार, सुरेश प्रथम, सुरेश कुमार चौधरी आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी