अनियमितता में सरकारी सस्ता गल्ले की दुकान निलंबित

रुद्रपुर में राशन वितरण में अनियमितता पाए जाने पर सरकारी सस्ता गल्ले की दो दुकानें निलंबित कर दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Jun 2021 11:50 PM (IST) Updated:Wed, 02 Jun 2021 11:50 PM (IST)
अनियमितता में सरकारी सस्ता गल्ले की दुकान निलंबित
अनियमितता में सरकारी सस्ता गल्ले की दुकान निलंबित

जासं, रुद्रपुर : राशन वितरण में अनियमितता पाए जाने पर सरकारी सस्ता गल्ले की दो दुकानें निलंबित कर दी गई। इस दुकानों से जुड़े राशन कार्ड धारकों को नजदीक दुकान से संबद्ध किया जाएगा। इसके लिए आज आदेश जारी होगा। जिससे कार्ड धारकों को राशन के लिए दिक्कत न हो सके।

भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा की शिकायत पर डीएसओ तेजबल सिंह ने 14 मई को आवास विकास स्थित कोटेदार अनिल कुमार आर्य की दुकान जांच की तो तमाम खामियां पकड़ी गईं। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष भी थे। जांच में खराब चावल वितरण करने, स्टाक व रजिस्टर में काफी अंतर मिलने, स्टाक रजिस्टर में सफेद स्याही लगाकर दस्तावेज में छेड़छाड़ करने, राज्य ,खाद्य आयोग की ओर से जारी शिकायत नंबर व सूचना प्रदर्शित के लिए फ्लैक्सी का न होना व स्टाक व बिक्री रजिस्टर सत्यापित न होना पाया गया था। इस मामले में डीएसओ ने जवाब मांगा तो कोटेदार ने साक्ष्य के साथ जवाब नहीं दे सके। इस पर दुकान का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया। पूर्ति निरीक्षक ग्राम कीरतपुर के कोटेदार जय प्रकाश की दुकान की 31 मई को जांच करने पूर्वाह्न 11 पहुंचे तो दुकान बंद मिली। कोटेदार को मौके पर बुलाकर दुकान खुलवाई तो जांच में अंत्योदय योजना में राशन कार्ड धारकों को राशन कम मात्रा में वितरण पाया गया था। स्टाक व बिक्री रजिस्टर में भी अंतर पाया गया था। कोटेदार ने साक्ष्य के साथ जवाब नहीं दिए तो उनकी दुकान का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया। डीएसओ तेजबल सिंह ने बताया कि जांच में दोनों दुकानों में अनियमितता पाई गई थी। इस आधार पर दोनों दुकानों को निलंबित कर दिया गया है। इन दुकानों से जुड़े राशन कार्ड धारकों को राशन लेने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो सके, इसके लिए गुरुवार को नजदीक वाली दुकान से संबद्ध कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी