आचार संहिता लागू होने से पहले शुरू कराएं कार्य

रुद्रपुर में जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने जिला कार्यालय सभागार में जल जीवन मिशन के तहत संचालित कार्यो की समीक्षा की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 07:04 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 07:04 PM (IST)
आचार संहिता लागू होने से पहले शुरू कराएं कार्य
आचार संहिता लागू होने से पहले शुरू कराएं कार्य

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने जिला कार्यालय सभागार में जल जीवन मिशन के तहत संचालित कार्यो की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन योजनाओं की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के साथ ही कार्यो में समयबद्धता से पूर्ण करें। डीपीआर अनुमोदित योजनाओं की टेंडर प्रक्रिया जल्द पूरा करना सुनिश्चित करें। जिन कार्यो की डीपीआर प्रक्रिया वर्क आर्डर जारी हो चुके हैं, उन्हें जल्द शुरू करें। मिशन में जनपद के स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों तथा स्वास्थ्य केंद्रों पर प्राथमिकता से पेयजल उपलब्ध कराने को कहा। आचार संहिता से पहले सभी कार्य शुरू कर दिए जाएं, जिससे कार्यो में विलंब न हो और योजनाओं में प्रगति लाई जा सके।

मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई ने शनिवार को बैठक में कहा कि प्रथम चरण में 49 डीपीआर अनुमोदित की गई हैं। इसकी कुल लागत 17.60 करोड़ तथा आच्छादित घर 10262 हैं। द्वितीय चरण की 115 डीपीआर अनुमोदित की गई हैं, जिनकी कुल लागत 235.04 करोड़ है तथा 33 डीपीआर दो करोड़ से कम लागत वाली हैं, जिनकी कुल लागत 34.17 करोड़ है। दो से पांच करोड़ के मध्य लागत वाली 55 डीपीआर है, जिनकी कुल लागत 151.97 करोड़ है। उन्होंने बताया कि पांच करोड़ से अधिक लागत की छह डीपीआर अनुमोदित हो चुकी हैं, जिनकी कुल लागत 42.38 करोड़ हैं। जल जीवन मिशन में 19.16 करोड़ रुपये व्यय किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि इसमें लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में अधिशासी अभियंता पेयजल निगम मृदुला सिंह, सहायक अभियंता जल संस्थान आरके श्रीवास्तव मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी