कोविड मरीजों की हेल्पलाइन नंबर पर लें जानकारी

रुद्रपुर में कोविड केयर सेंटर व अस्पतालों में भर्ती कोविड मरीज के परिजनों को राहत देने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 11:47 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 11:47 PM (IST)
कोविड मरीजों की हेल्पलाइन नंबर पर लें जानकारी
कोविड मरीजों की हेल्पलाइन नंबर पर लें जानकारी

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : कोविड केयर सेंटर व अस्पतालों में भर्ती कोविड मरीज के परिजनों को राहत देने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है। तैनात कर्मी फोन पर परिजनों को जानकारी उपलब्ध कराएंगे।

उत्तराखंड विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने जिले के कोविड केयर सेंटर में मदद के लिए कर्मचारियों को दो शिफ्ट में तैनात किया है। कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय, ईएसआइ अस्पताल रुद्रपुर में पिकी तिवारी 9410513742 सुबह आठ से दो बजे तक एवं दो बजे से रात आठ बजे तक खष्टी रावत 9917151401, सूरजमल आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज किच्छा में शिखा त्रिपाठी 8630365377, बाके लाल 7500589272, होटल जिंजर रुद्रपुर शालिनी गुप्ता 6395139545, कंचन सक्सेना 8534988190, होटल आनंद कैसल काशीपुर गीता चंद्रा 9837478041, रणवीर सिंह सैनी 9927831433, होटल हैवेन काशीपुर हेमा कुमारी 7500723888, रजनी देवी 8923143587 एवं नागरिक चिकित्सालय खटीमा के लिए विमल कुमार 9837526568, आरबी सिंह खुराना को 6397398242 पर संपर्क कर जानकारी ले सकेंगे। इनकी तैनाती 21 से 30 अप्रैल तक के लिए दो शिफ्ट में की होगी। तीन दिवसीय वैक्सीनेशन शिविर शुरू

जासं, रुद्रपुर : मोहल्ला जगतपुरा स्थित भाजपा नेता राधेश शर्मा के निवास पर विधायक राजकुमार ठुकराल ने तीन दिवसीय कोरोना वैक्सीनेशन कैंप का फीता काटकर शुभारंभ किया। विधायक ठुकराल ने कहा कि कोरोना संक्रमित पूरे प्रदेश में तेजी से फैल रहा है। इसे रोकने के लिए सभी को जागरूक होना होगा। इस दौरान दीपा जोशी, विष्णु श्रीवास्तव, मुस्कान मावा, लक्ष्मी, बंटी कोली, अमित श्रीवास्तव, हरी सरकार, प्रवेश शर्मा मौजूद थे।

इधर, ग्राम दानपुर सामिया में भारत भूषण चुघ ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय में वैक्सीनेशन कैंप का शुभारंभ किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान पूजा वर्मा, मेडिकल कॉलेज की टीम राखी मंडल, हरलीन कौर, प्रधानाध्यापिका मंजू अग्रवाल, बब्लू सागर, मनदीप वर्मा, माधव सिंह, देवधर जोशी, रेखा जोशी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी