शहीदों के स्वजन समेत पूर्णकालिक बहनें सम्मानित

एकल को जानें-पहचानें कार्यक्रम के तहत तीन शहीदों के स्वजनों समेत एकल अभियान से जुड़ें लोगों को सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 12:03 AM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 12:03 AM (IST)
शहीदों के स्वजन समेत पूर्णकालिक बहनें सम्मानित
शहीदों के स्वजन समेत पूर्णकालिक बहनें सम्मानित

संवाद सहयोगी, खटीमा : एकल को जानें-पहचानें कार्यक्रम के तहत तीन शहीदों के स्वजनों समेत एकल अभियान से जुड़े लोगों को सम्मानित किया गया। इस दौरान देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम भी पेश किए गए, जिन्हें लोगों ने खूब सराहा।

एकल विद्यालय महिला समिति की ओर से थारू विकास भवन सभागार में रविवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान देश की सीमा पर शहीद हुए देवेंद्र सिंह व शहीद लाल सिंह के स्वजनों समेत पूर्णकालिक बहन वरिष्ठ चिकित्सक डा.सुनीता रतूड़ी समेत विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को साध्वी प्राची, आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक रामसनेही सिंह, खटीमा फाइबर्स के सीएमडी डा.आरसी रस्तोगी द्वारा सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि प्राची ने एकल विद्यालय अभियान एवं भारत की सीमा पर देश की रक्षा में शहीद होने वाले सैनिकों के बलिदान एवं उनके परिवारों को प्रति संवेदना व्यक्त की।

एकल अभियान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भुवन पांडे ने बताया कि वर्तमान में राज्य में एकल अभियान के तहत 3255 विद्यालय संचालित है। संस्था का उद्देश्य दलित, वंचित, वनवासी एवं निर्धनों के जीवन में सबलता लाना है। इस मौके पर रेलवे सलाहकार बोर्ड के सदस्य खूब सिंह विकल, संगठन मंत्री अरविंद कुमार, संरक्षक मोहनी पोखरिया, कार्यक्रम प्रभारी शांति पांडे, अचल संरक्षक सुनील रैदानी, राकेश तिवारी, ठाकुर जितेंद्र सिंह, रश्मि नेगी, अजीत सिंह, मधु शर्मा, लता जोशी, दिनेश अग्रवाल, अजय अग्रवाल, मोहन उपाध्याय, नीरज कुमार, प्रीति अग्रवाल, अमरनाथ जोशी, दिनेश भारद्वाज, हरीश बाजवा, अरुण अग्रवाल, हेमा शर्मा, हरीश जोशी, गोपाल बिष्ट, राजेश वर्मा, मोहन चंद्र, विपिन कुमार, राजीव पांडे ,गोपाल बिष्ट, राजेश मोहन, पंकज कुमार मौर्य, मोहित डालाकोटी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी