किसान मेला व कृषि उद्योग प्रदर्शनी 22 से

पंतनगर में विश्वविद्यालय का 109वां अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी 22 से 25 मार्च तक लगेगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Mar 2021 06:51 PM (IST) Updated:Wed, 10 Mar 2021 06:51 PM (IST)
किसान मेला व कृषि उद्योग प्रदर्शनी 22 से
किसान मेला व कृषि उद्योग प्रदर्शनी 22 से

जागरण संवाददाता, पंतनगर : विश्वविद्यालय का 109वां अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी 22 से 25 मार्च तक लगेगा। निदेशक प्रसार शिक्षा, डा. अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि किसान मेला में स्टाल लगाने के लिए फर्मो के पंजीकरण शुरू हो गए हैं।

देश के विभिन्न राज्यों से विभिन्न उत्पादों की बिक्री के लिए बड़ी संख्या में निजी फर्म मेले में अपना स्थान सुरक्षित कराने के लिए पंजीकरण करा रहे हैं। डा. शर्मा ने कहा कि मेले में विभिन्न उत्पादों, जैसे कृषि मशीनरी जैसे ट्रैक्टर, कंबाइन हार्वेस्टर, पावर टिलर, प्लांटर, सब-स्वायलर, सिचाई यंत्र व अन्य आधुनिक यंत्र, कृषि रसायन यथा, कीटनाशी, खरपतवारनाशी व रोगनाशी, उर्वरक, पशु पोषण व पशुचिकित्सा उत्पाद, औषधीय पौध उत्पाद, बीज एवं पौध इत्यादि से संबधित फर्म अपने स्टाल लगाकर किसानों को अपने उत्पाद की जानकारी देने के साथ-बिक्री की जाएगी। हस्तकला, ग्रामीण उद्योग, प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ, सूचना एवं प्रौद्योगिकी, घरेलू उत्पाद, सौर ऊर्जा प्रयोग के उत्पाद इत्यादि से संबधित फर्म भी मेले में अपने स्टाल लगाती हैं। कहा कि कोविड-19 महामारी को ²ष्टिगत रखते हुए इस वर्ष मेले में पूर्व की भांति रात्रि विश्राम की व्यवस्था नहीं होगी। मेले के पहले तीन दिन सुबह 10 से शाम पांच बजे तक कृषि संबंधित समस्याओं का समाधान के लिए कृषि क्लीनिक सेवा संचालित की जाएगी। मेले में 65 वर्ष से ज्यादा वृद्ध एवं 10 वर्ष से कम आयु के बच्चे तथा ऐसे व्यक्ति जिन्हें कोई अन्य बीमारी हो, वह कार्यक्रम में उपस्थित नहीं होंगे। यह फैसला कोरोना को देखते हुए लिया गया है, जिससे कोई दिक्कत न हो।

chat bot
आपका साथी