बीपीएल, निर्धन, असहायों का निश्शुल्क करें इलाज

रुद्रपुर में जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने कलक्ट्रेट सभागार में जवाहर लाल नेहरू जिला चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक ली।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 11:48 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 11:56 PM (IST)
बीपीएल, निर्धन, असहायों का निश्शुल्क करें इलाज
बीपीएल, निर्धन, असहायों का निश्शुल्क करें इलाज

जासं, रुद्रपुर : जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने कलक्ट्रेट सभागार में जवाहर लाल नेहरू जिला चिकित्सालय रुद्रपुर की चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक ली। इस दौरान मरीजों के बेहतर इलाज को कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी। जिलाधिकारी ने सीएमओ डा. डीएस पंचपाल को अस्पताल में एक्स-रे मशीन, कुलर, पंखे, लाईट, कंप्यूटर आदि की व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने को कहा। डीएम ने सोमवार को बैठक में कहा कि बीपीएल, निर्धन, असहाय व्यक्तियों की पैथोलाजी की जांच, उपचार, निश्शुल्क कराना सुनिश्चित करें। अस्पताल में मरीजों को दवा मानकों के अनुसार दी जाएं। जिससे मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हों। जन औषधी केंद्रों के माध्यम से मरीजों को दी जाने वाली दवाइयां उचित मानकों/दरों के अनुसार दी जा रही है या नहीं, इसकी जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। दवाइयों के दर औषधी केंद्रों के बाहर चस्पा करें। जिससे पारदर्शिता बनी रहे। इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी जगदीश चंद्र कांडपाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मुख्य कोषाधिकारी शिवानी पांडे, पीएमएस डा. रविन्द्र सिंह सामंत, डा. आरबी वर्मा मौजूद थे।

इधर, जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने त्योहारों को देखते हुए एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में जिले के सभी धर्मगुरुओं की बैठक लेकर लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कहा धर्मगुरू मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारा व चर्च में भारत सरकार, राज्य सरकार व जिला प्रशासन की जारी गाइडलाइन का पालन कराएं। डीएम रंजना ने सोमवार को बैठक में कहा कि सभी धार्मिक स्थल व पूजाघरों का सैनिटाइजेशन अवश्य रूप से किया जाएं। दो गज की दूरी बनाते हुए मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं व लोगों को भी प्रेरित करें। 10 वर्ष से कम आयु के बच्चे, बुजुर्ग व गर्भवती महिलाएं अधिक भीड़ वाली जगह पर न जाएं। उन्हें कोई धार्मिक अनुष्ठान आदि कार्य करना है तो वह घर पर ही करें। बैठक में एडीएम जगदीश चंद्र कांडपाल, उत्तम सिंह चौहान, संयुक्त मजिस्ट्रेट विशाल मिश्र, धार्मिक संगठन के हरीश अरोरा, अरूण भरद्वाज, ओम प्रकाश, मौलाना जाहिद रजा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी