कोरोना से संक्रमित परिवारों के लिए निश्शुल्क भोजन पैकेट

गदरपुर में कांग्रेस सोशल मीडिया की प्रदेश अध्यक्ष शिल्पी अरोरा ने कहा कि नगर कांग्रेस व ब्लॉक कांग्रेस के साथ मिलकर कोरोना संक्रतिम परिवारों के लिए निश्शुल्क भोजन पैकेट सेवा शुरू की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 10:11 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 10:11 PM (IST)
कोरोना से संक्रमित परिवारों के लिए निश्शुल्क भोजन पैकेट
कोरोना से संक्रमित परिवारों के लिए निश्शुल्क भोजन पैकेट

जागरण टीम, गदरपुर/रुद्रपुर : कांग्रेस सोशल मीडिया की प्रदेश अध्यक्ष शिल्पी अरोरा ने कहा कि नगर कांग्रेस एवं ब्लॉक कांग्रेस के साथ मिलकर कोरोना संक्रमित परिवारों के लिए निश्शुल्क भोजन पैकेट सेवा शुरू की गई है।

अध्यक्ष शिल्पी अरोरा ने कार्यालय में गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि क्षेत्र के बहुत से परिवार कोरोना से संक्रमित हैं। जिन्हें प्रशासन ने होम आइसोलेट किया है। इससे उन परिवारों को भोजन नहीं मिल पा रहा है। इन्हीं समस्याओं को देखते हुए नगर एवं ब्लॉक कांग्रेस की तरफ से कोरोना संक्रमित परिवारों को निश्शुल्क भोजन पैकेज उनके घर पर उपलब्ध कराने की शुरुआत की जा रही है। इस कार्य मे क्षेत्र की सामाजिक संस्था पब्लिक हेल्प सोसायटी सेवाभाव से वालंटियर्स के रूप में कार्य करेंगी जो कोरोना से संक्रमित परिवारों तक भोजन के पैकेट पहुंचाएगी। बताया कि जिन्हें भोजन पैकेट प्राप्त करना होगा, वह अपनी कोरोना रिपोर्ट वाट्सएप के माध्यम से उपलब्ध कराएंगे। दोपहर के भोजन का आर्डर देने के लिए सुबह आठ बजे व रात के भोजन के लिए अपराह्न एक बजे तक वाट्सएप व फोन कॉल के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है नासिर हुसैन 8958600005, किशन गुप्ता 8273111503, मोहित अरोरा 9837574602, चंद्रिका फौगाट 9639992373, शिवम बेहड़ 8937033065। इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं, जिसके घर पर ही भोजन के पैकेट उपलब्ध कराया जाएगा। मरीजों का हाल जानने को हेल्प डेस्क स्थापित

जासं, रुद्रपुर : जवाहर लाल नेहरु चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. आरएस सामंत ने बताया कि जिला चिकित्सालय के कोविड-19 वार्डो में जिला प्रशासन के सहयोग से भर्ती मरीजों के तीमारदारों को स्वास्थ्य उपचार संबंधित जानकारी प्राप्त करने हेतु दूरभाष स्थापित किए गए हैं। आइसीयू यूनिट का दूरभाष नंबर-05944-250251, वार्ड सी एवं प्राइवेट वार्ड (प्रथम तल) के लिए दूरभाष नंबर-05944-250252, भूतल वार्ड ब्लॉक ए एवं प्राइवेट वार्ड के लिए 05944-250254, भूतल वार्ड ब्लॉक बी के लिए 05944-250253 व हेल्पडेस्क कोविड हॉस्पिटल के लिए 05944-250255 पर वार्ता कर तीमारदार अपने भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य, उपचार संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह सेवा 24 घंटे रहेगी।

chat bot
आपका साथी