दो लोगों से एलआइसी और जमीन बेचने के नाम पर 14 लाख की ठगी

दिनेशपुर और बरेली निवासी दो लोगों से एलआइसी और जमीन बेचने के नाम पर 14 लाख की ठगी कर ली गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 07:50 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 07:50 PM (IST)
दो लोगों से एलआइसी और जमीन बेचने के नाम पर 14 लाख की ठगी
दो लोगों से एलआइसी और जमीन बेचने के नाम पर 14 लाख की ठगी

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : दिनेशपुर और बरेली निवासी दो लोगों से एलआइसी और जमीन बेचने के नाम पर 14 लाख की ठगी कर ली गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक पिपरा, नानकार, बहेड़ी, बरेली निवासी अफसर खां ने सौंपी तहरीर में कहा था कि रम्पुरा में पांच बीघा जमीन का सौदा मानव कल्याण समिति के अध्यक्ष कांता प्रसाद गंगवार से 3.50 करोड़ में हुआ था। इस दौरान उसने बतौर बयाना उसे छह लाख रुपये दे दिए। 27 जुलाई को जब कागजात मांगे गए तो कांता प्रसाद ने कहा कि बैनामा होते ही सभी कागजात दे देंगे। इस दौरान उसने नगर निगम से जानकारी प्राप्त की तो पता चला कि जमीन किसी और के नाम पर है। इस पर उन्होंने कांता प्रसाद से संपर्क किया तो उसने कहा कि बकाया धनराशि 2.95 करोड़ रुपये दे दो और वह उसके नाम से फर्जी तरीके से बैनामा करा देंगे, जिसके बाद वह जमीन पर कब्जा कर सकता है। आरोप है कि उसने अपने छह लाख मांगे लेकिन देने से इंकार कर दिया। इधर, दिनेशपुर के ग्राम चितरंजनपुर निवासी रमेश मंडल पुत्र सत्यरंजन मंडल ने सौंपी तहरीर में कहा था कि दो जून 2018 को उसकी मुलाकात इंदिरा कालोनी गली नंबर दो निवासी हरविदर सिंह से हुई। इस दौरान उसने धोखाधड़ी कर उससे तीन साल में दोगुना लाभ पहुंचाने की बात करते हुए आठ लाख रुपये की एलआइसी कराने के नाम पर हड़प ली। जब रुपये मांगे तो देने से इंकार करते हुए धमकी दी। पुलिस ने दोनों पीड़ितों की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी