खटीमा में चोरी की योजना बनाते चार को दबोचा

खटीमा में पुलिस ने गश्त के दौरान चोरी व डकैती की योजना बनाते चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 05:17 PM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 05:17 PM (IST)
खटीमा में चोरी की योजना बनाते चार को दबोचा
खटीमा में चोरी की योजना बनाते चार को दबोचा

जागरण टीम, खटीमा/रुद्रपुर: पुलिस ने गश्त के दौरान चोरी व डकैती की योजना बनाते चार आरोपितों को दबोच लिया। उनके कब्जे से चाकू, लोहे की राड समेत चोरी में प्रयुक्त किया जाने वाला सामान भी बरामद किया है। पुलिस ने चारों आरोपितों के विरुद्घ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय पेश किया है।

बाजार पुलिस चौकी प्रभारी होशियार सिंह मंगलवार की रात नगर में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें कृष्णा टाकीज के पीछे खाली प्लाट पर कुछ युवक संदिग्ध अवस्था में घूमते दिखाई दिए। इस पर उन्होंने घेराबंदी कर चारों आरोपितों को पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने स्वयं को वार्ड चार इस्लामनगर निवासी आहिद उर्फ आहिल, शोयब मंसूरी, मो.फरमान एवं शादाब खां बताया। पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपितों ने बताया कि वह नगर व ग्रामीण क्षेत्र में चोरी व डकैती की योजना बना रहे थे। पुलिस ने उनके पास से चाकू, हथौड़ी, लोहे की राड व माचिस बरामद की। जिनका प्रयोग वह ताला व कुंडा तोड़ने में करते है। एसएसआई लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि चारों आरोपितों के विरुद्घ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय पेश किया जा रहा है। टीम में आरक्षी शहनवाज अंसारी, नवीन कन्याल, मो.नासिर आदि मौजूद थे। रुद्रपुर में 70 किग्रा गोमांस बरामद, दो फरार

रुद्रपुर : गोवंश स्कवायड ने पहाड़गंज में छापा मार कर 70 किग्रा गोमांस बरामद कर लिया। टीम को देख कर गो तस्कर गोमांस छोड़ कर फरार हो गए। पुलिस ने फरार हुए दोनों तस्करों के खिलाफ गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

गोवंश स्कवायड कुमाऊं के प्रभारी चंद्र सिंह की अगुवाई में का. मंजीत सिहं, दीपक सिंह, रविद्र सिंह, पवन कुमार, कुंदन खन्ना, जीवन कुमार ने गोकशी की सूचना पर पहाड़गंज में दबिश दी। गोवंश स्क्वायड को देख कर कट्टे में गोमांस लेकर जा रहे दो लोग कट्टा छोड़ कर भाग खड़े हुए। टीम ने कट्टे से 70 किग्रा गोमांस बरामद कर लिया। गोवंश स्कवायड की सूचना पर पशु चिकित्सक ने मौके पर बरामद गोमांस का सैंपल भर कर जांच के लिए भेज दिया। कोतवाली पुलिस ने गोवंश स्कवायड की तहरीर पर फरार गोतस्कर इमरान पुत्र युनूस निवासी वार्ड नंबर 15 पहाड़गंज रुद्रपुर, नावेद पुत्र अली हसन निवासी चमरऔ हसन सजादनगर जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गोवंश स्कवायड की लगातार कार्यवाहीं से गोतस्करी में लिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है।

chat bot
आपका साथी