मंदिर निर्माण की रखी गई नींव

दिनेशपुर में मतुआ मिशन के धर्म प्रचारक व नगर के श्री हरिचांद गुरुचांद मंदिर के संस्थापक आचार्य गोपाल जी महाराज की समाधि स्थल पर बनने वाले मंदिर निर्माण की वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ नींव रखी गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Feb 2021 11:55 PM (IST) Updated:Wed, 17 Feb 2021 11:55 PM (IST)
मंदिर निर्माण की रखी गई नींव
मंदिर निर्माण की रखी गई नींव

जागरण टीम, दिनेशपुर/ काशीपुर : मतुआ मिशन के धर्म प्रचारक व नगर के श्री हरिचांद गुरुचांद मंदिर के संस्थापक आचार्य गोपाल जी महाराज की समाधि स्थल पर बनने वाले मंदिर निर्माण की वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ नींव रखी गयी।

नगर व क्षेत्र के ऐतिहासिक श्री हरिचांद गुरुचांद धर्म मंदिर के संस्थापक आचार्य गोपाल जी महाराज के निधन पर अनुयायियों की आस्था के मद्देन•ार गोपाल जी को मंदिर परिसर में ही समाधि दे दी गयी थी। अब समाधि स्थल पर मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है। बुधवार को भूमि पूजन का कार्यक्रम किया गया। इसमें उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविद पांडेय सहित नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सरकार, मंदिर कमेटी अध्यक्ष निखिल बढ़ई ने शिरकत की। पुरोहित ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन किया गया। मंदिर परिसर में मौजूद तमाम अनुयायियों ने हरिबोल का उद्घोष किया। इस मौके पर हिमांशु सरकार, सुधीर राय, प्रभा राय, रवि सरकार, गोविद मंडल, निखिल बढई, शिशिर तरफदार, आदित्य मंडल, सुभाष सरकार, संजय कुमार आदि लोग मौजूद थे। मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व कलश यात्रा

जागरण संवाददाता, काशीपुर : श्री सांई नाथ सेवा मंडल समिति ने बुधवार को मूíत प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व कलश यात्रा निकाली। मुरादाबाद रोड स्थित प्रगति अस्पताल के पीछे नीलकंठ कॉलोनी स्थित श्री सांई नाथ मंदिर में शिवओम पैगिया ने शिव परिवार, हनुमान मूíत, दुर्गा मूíत, राम दरबार की धाíमक अनुष्ठान व पूजा-अर्चना के साथ प्राण प्रतिष्ठा कराई। समापन पर श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष अमित मनचंदा, सचिव डा. वनु चौहान, प्रकाश मनचंदा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी