यातायात नियमों का कराएं पालन

रुद्रपुर में अधिकारी व्यवसायिक वाहनों में स्पीड गवर्नर लगवाएं जिस वाहन में स्पीड गवर्नर न हो उस पर कार्रवाई करें।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 06:32 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 06:32 PM (IST)
यातायात नियमों का कराएं पालन
यातायात नियमों का कराएं पालन

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : अधिकारी व्यवसायिक वाहनों में स्पीड गवर्नर लगवाएं, जिस वाहन में स्पीड गवर्नर न हो उस पर कार्रवाई करें। भार वाहन में सवारी बैठाना, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग, ओवरलोडिग, तेज रफ्तार, रेड लाइट जंपिग, नशे में वाहन चलाने व लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें।

यह निर्देश डीएम रंजना़ राजगुरु ने शनिवार को जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि व्यवसायिक वाहनों एवं अन्य वाहनों में पंजीयन/फिटनेस के समय रिफ्लेक्टर टेप लगाना सुनिश्चित करें। खनन क्षेत्रों में चीनी मिलों के वाहन, सरिया, ढुलान वाले वाहनों में रिफ्लेक्टर लगाना सुनिश्चित करें। औद्योगिक क्षेत्रों में पार्किंग स्थलों में खड़े वाहनों एवं सिडकुल में कार्यरत श्रमिकों के साइकिलों में भी रिफ्लेक्टर लगाएं। दुर्घटनाओं में मृतक/घायल के परिजनों को दी जाने वाली राहत निधि को गंभीरता से लेते हुए तत्काल देना सुनिश्चित करें। लोक निर्माण विभाग, एनएच व एनएचआइ को पैच वर्कों के माध्यम से सड़कों के गड्ढों को भरने का कार्य जल्द से किया जाए। सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न हो। उन्होंने एनएचआइ व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़क की डीपीआर बनाते समय नालियों के निर्माण की भी प्लानिग करने को कहा। तीन अगस्त को सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा शासन द्वारा की जाएगी। एआरटीओ विपिन सिंह ने जनपद में कुल 19449 व्यवसायिक वाहनों में स्पीड गवर्नर लगाए जाने थे। 16320 वाहनों में ही लग पाए हैं। मोबाइल का प्रयोग करते हुए 931, ओवरलोडिग 1042, तेज रफ्तार, 2628 चालान किए गए हैं। पुलिस विभाग व प्रवर्तन विभाग से 4746 लाइसेंसों के निलंबन की संस्तुतियां की गई हैं। इस मौके एडीएम उत्तम सिंह चौहन, जगदीश चंद्र कांडपाल, सीएमओ डा. डीएस पंचपाल मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी