अस्पतालों को अपग्रेड करने पर रहेगा फोकस

स्वास्थ्य महानिदेशक तृप्ति बहुगुणा शनिवार की शाम हल्द्वानी जाते समय काशीपुर के एलडी भट्ट अस्पताल का निरीक्षण करने आ धमकी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Mar 2021 12:21 AM (IST) Updated:Sun, 07 Mar 2021 12:21 AM (IST)
अस्पतालों को अपग्रेड करने पर रहेगा फोकस
अस्पतालों को अपग्रेड करने पर रहेगा फोकस

जासं, काशीपुर : स्वास्थ्य महानिदेशक तृप्ति बहुगुणा शनिवार की शाम हल्द्वानी जाते समय काशीपुर के एलडी भट्ट अस्पताल का निरीक्षण करने आ धमकी। इस दौरान वह नवनिíमत वार्ड और आइसीयू वार्ड, लेबर रूम और इमरजेंसी वार्ड की व्यवस्थाओं को लेकर संतुष्ट नजर आईं। उन्होंने वार्ड में भर्ती मरीजों से बातचीत कर उनको मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली।

नवनियुक्त स्वास्थ्य महानिदेशक तृप्ति बहुगुणा देहरादून से हल्द्वानी के दौरे पर निकली थी। इस दौरान वह शाम को काशीपुर में एलडी भट्ट अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचीं। सीएमएस पीके सिन्हा, कोविड के नोडल डॉ अमरजीत सिंह के साथ उन्होंने विभिन्न वार्ड का निरीक्षण करने किया। इस दौरान सफाई व्यवस्था बेहतर मिलने पर उन्होंने सीएमएस की तारीफ कर रूटीन जारी रखने के निर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान चिकित्सकों और सभी अधिकारियों प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि आज कोविड वैक्सिनेशन प्रक्रिया भी पूरे प्रदेश में बेहतर तरीके से संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान अस्पतालों को अपग्रेड भी किया गय है इन अस्पतालों के संसाधनों को बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा।

इधर बरहैनी पंचायत घर में प्रगतिशील संस्था ऊधमसिंह नगर द्वारा 21 जनवरी से 6 फरवरी तक संचालित 15 दिवसीय फैंसी गारमेंट मेकिग एवं मार्केटिग प्रशिक्षण शिविर का शनिवार को समापन हो गया है। इस शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त स्वयं सहायता समूह की 30 महिलाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। प्रशिक्षक रश्मि द्वारा फैंसी डिजाइन, शेरवानी, ब्लाउज, फ्राक, लहंगे आदि कपड़ों का समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण हासिल कर चुकी महिलाएं स्वरोजगार अपनाकर अपने परिवार की आíथक मदद कर पाएंगी। इस मौके पर ग्राम प्रधान संदीप आनंद, बीएमएम सुनीता, सुनील, अशोक रावत, बलविदर कौर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी