दुर्घटनाबहुल क्षेत्र के निरीक्षण में मिलीं खामियां

देहरादून से आई टीम ने ऊधम सिंह नगर में दुर्घटनाबहुल क्षेत्र का किया निरीक्षण।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 12:00 AM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 12:00 AM (IST)
दुर्घटनाबहुल क्षेत्र के निरीक्षण में मिलीं खामियां
दुर्घटनाबहुल क्षेत्र के निरीक्षण में मिलीं खामियां

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : निदेशालय से आई टीम ने ऊधम सिंह नगर में ब्लैक स्पाट्स (दुर्घटनाबहुल क्षेत्र) का निरीक्षण किया। इस दौरान सितारगंज, रुद्रपुर, काशीपुर सहित अन्य ब्लाकों में सुरक्षा को लेकर खामियां मिली हैं। जिस पर टीम ने रोष व्यक्त किया है। इसके साथ ही संबंधित विभाग को इसे दुरुस्त कराने के लिए पत्र भेजा जाएगा।

लोक निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता एवं सदस्य लीड एजेंसी सड़क सुरक्षा, परिवहन विभाग देहरादून सतवीर सिंह के नेतृत्व में पिछले सप्ताह ऊधम सिंह नगर में ब्लैक स्पाट का निरीक्षण किया गया था। इस दौरान विभिन्न ब्लाकों के नेशनल हाइवे एवं लोक निर्माण विभाग की ओर से जिले में चिन्हित ब्लैक स्पाट्स पर दुर्घटनाएं रोकने के लिए किए गए इंतजाम का जायजा लिया। जिसमें प्रांतीय खंड रुद्रपुर में संजयवन और टांडा रेलवे क्रासिग, काशीपुर में निर्माण खंड काशीपुर सूर्या फैक्ट्री, टांडा उज्जैन तिराहा नेशनल हाइवे पर केलामोड़, एनएचएआइ के अंतर्गत लालपुर चौकी किच्छा, सिरोलीकला पुलभट्टा, राधा स्वामी सत्संग भवन के सामने, बगवाड़ा, अग्रसेन अस्पताल के समीप, विडोरा मझोला एवं दरऊ चौक ब्लैक स्पाट का निरीक्षण किया गया था। इस दौरान राधा स्वामी सत्संग भवन के सामने कई स्थानों पर कट को अस्थाई बंद करने, टांडा रोड पर कुछ दूर सड़क खराब होने, टी भूरारानी वाले स्थान पर टी प्वाइंट पर कोई साइन न होने एवं एनएच पर कई स्थानों पर खामियां पाई गईं। निरीक्षण टीम में शामिल एआरटीओ प्रर्वतन बीके सिंह ने बताया कि खामियों को दूर करने के लिए संबंधित विभाग को पत्र भेजा जाएगा। निदेशालय स्तर पर जांच की गई है। वहीं से संबंधित को लेटर भेज दिया जाएगा। -------------बृजेश पांडेय

chat bot
आपका साथी