बिजली....फॉल्ट से पांच हजार घरों में अंधेरा

विद्युत लाइन में फाल्ट से लगभग पांच हजार उपभोक्ताओं के घरों की बिजली गुल हो गई। आधी रात को गुल बिजली करीब छह घंटे बाद प्रात नौ बजे के आसपास आई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Nov 2019 01:13 AM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2019 06:16 AM (IST)
बिजली....फॉल्ट से पांच हजार घरों में अंधेरा
बिजली....फॉल्ट से पांच हजार घरों में अंधेरा

जागरण संवाददाता, काशीपुर: विद्युत लाइन में फाल्ट से लगभग पांच हजार उपभोक्ताओं के घरों की बिजली गुल हो गई। आधी रात को गुल बिजली करीब छह घंटे बाद प्रात: नौ बजे के आसपास आई।

मंगलवार की देर रात लगभग ढाई बजे प्रतापपुर गांव में अचानक विद्युत लाइन में फॉल्ट आ गया। कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर देखा तो पेड़ की टहनी तार पर गिर गई थी। इससे आनन-फानन में उन्हें इंडस्ट्रियल फीडर व एमइएस फीडर बंद करना पड़ा। दोनों फीडर बंद होने से करीब पांच हजार उपभोक्ताओं के घरों की बिजली आधी रात को गुल हो गई। अचानक गायब हुई बिजली को देखकर लोगों ने सोचा कि ट्रिपिग वगैरह हुई होगी, लेकिन जब पूरी रात बिजली नहीं आई तो उपभोक्ता सुबह काफी परेशान हुए। क्योंकि सुबह पीने के पानी वगैरह का संकट पैदा हो गया। बिजली न होने से लोगों ने सार्वजनिक स्थानों से पेयजल की व्यवस्था कर किसी तरह काम चलाया। बाद में ऊर्जा निगम के ग्रामीण क्षेत्र के एसडीओ शैलेंद्र कुमार सैनी ने जेई व लाइनमैन के साथ तार पर से टहनी हटवाकर दोनों फीडरों से प्रात: नौ बजे के आसपास आपूíत चालू कराई। ..

मानसी सिंह

chat bot
आपका साथी