शॉट सर्किट से लगी आग, लाखों का नुकसान

जागरण संवाददाता रुद्रपुर शॉर्ट सर्किट से मुख्य बाजार स्थित टेलर्स की दुकान में आग लग गई। ला

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 May 2019 12:03 AM (IST) Updated:Fri, 24 May 2019 06:24 AM (IST)
शॉट सर्किट से लगी आग, लाखों का नुकसान
शॉट सर्किट से लगी आग, लाखों का नुकसान

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर: शॉर्ट सर्किट से मुख्य बाजार स्थित टेलर्स की दुकान में आग लग गई। लाखों का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल आग से हुए नुकसान का दुकान स्वामी आंकलन कर रहे हैं। गांधी कालोनी निवासी जावेद अख्तार पुत्र अब्दुल रहमान ने बताया कि उनकी वीर हकीकत राय बाजार में यंग मैन टेलर्स नाम से दुकान है। ईद के त्योहार के चलते उन्होंने दुकान में लाखों का सामान भरा हुआ था। बुधवार देर रात दो बजे वह दुकान बंद कर घर गए। सुबह छह बजे अचानक दुकान से धुंआ उठने लगा। यह देख आसपास के लोगों ने उसे जानकारी दी। दुकान पर पहुंचा लेकिन तब तक दुकान की आग की लपटों ने घेर लिया था। इस पर उन्होंने सूचना पुलिस और दमकल कर्मियों को दी। सूचना पर दमकल के दो वाहन मौके पर पहुंचे और एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जावेद ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। आग से दुकान में रखा लाखों रुपये कीमत के कपड़े, फर्नीचर, एसी, टीवी, कई सिलाई मशीन जलकर राख हो गए हैं। बताया कि आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। इसके बाद ही नुकसान का सही पता चलेगा।

chat bot
आपका साथी