चलती रोडवेज बस के इंजन में लगी आग, हडकंप

जागरण संवाददाता काशीपुर काशीपुर से हल्द्वानी जा रही रोडवेज की बस के इंजन में शॉट सि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Oct 2019 11:45 PM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 06:12 AM (IST)
चलती रोडवेज बस के इंजन में लगी आग, हडकंप
चलती रोडवेज बस के इंजन में लगी आग, हडकंप

जागरण संवाददाता, काशीपुर : काशीपुर से हल्द्वानी जा रही रोडवेज की बस के इंजन में शॉट सर्किट की वजह से आग लग गई। इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में चालक परिचालक ने बस में लगे सीजफायर व रास्ते में पड़ी रेत से आग पर काबू पाया। सूचना पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड से पहले आग बुझा ली गई।

काशीपुर डिपो की बस संख्या यूके18 पीए 0298 रोजाना काशीपुर से सुबह 7:00 बजे हल्द्वानी के लिए रवाना होती है। रविवार को भी चालक सतवीर और परिचालक मो. सलीम सवारी लेकर हल्द्वानी के लिए रवाना हुए। बस में स्टाफ के कुछ लोग भी बैठे थे। बाजपुर रोड स्थित जैतपुर मोड़ के आगे आइजीएल रेलवे फाटक के पास बस के इंजन में आग लग गई। चालक-परिचालक ने बस में लगे सीजफायर की मदद से आग पर काबू पाया। साथ ही सवारियों ने भी नीचे उतर कर सड़क पर पड़ी रेत से आग बुझाने में मदद की। सूचना पर मौके पर पहुंचे एफएसओ हरिश चंद्र कापड़ी ने बताया कि फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया था। बस में 16 सवारी थी। इंजन में शॉट सर्किट से हादसा हुआ है।

chat bot
आपका साथी