फर्नीचर गोदाम में धधकी आग, लाखों का सामान राख

काशीपुर में कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम मिस्सरवाला स्थित एक फर्नीचर गोदाम में आग लगने से भारी नुकसान हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Feb 2020 01:01 AM (IST) Updated:Mon, 03 Feb 2020 06:11 AM (IST)
फर्नीचर गोदाम में धधकी आग, लाखों का सामान राख
फर्नीचर गोदाम में धधकी आग, लाखों का सामान राख

जागरण संवाददाता, काशीपुर: कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम मिस्सरवाला स्थित एक फर्नीचर गोदाम में रविवार की सुबह आग लगने से हड़कंप मच गया। जसपुर और काशीपुर फायरब्रिगेड की छह गाडियां व पुलिस घटनास्थल पर आग बुझाने को जूझती रही। जब तक आग पर काबू पाया गया, काफी नुकसान हो चुका

था।

कुंडा थाना स्थित ग्राम मिस्सरवाला कॉलोनी में काशीपुर स्टेशन रोड दिव्या मार्केट निवासी मोहम्मद सलीम का शालीमार फर्नीचर नाम से गोदाम बना है। बताया कि गोदाम में काफी तादाद में बेड, सोफे, डायनिग टेबल, ड्रेसिग टेबल, कुर्सियां एवं कच्चा माल प्लाई बोर्ड व कीमती लकड़ियों से गोदाम भरा था। रविवार की सुबह करीब आठ बजे अचानक गोदाम में आग लग गई। सूचना पुलिस एवं फायरब्रिगेड को दी गई। कुंडा थाना पुलिस व काशीपुर फायरब्रिगेड की दो गाड़ियां, जसपुर फायरब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। जब तक आग पर काबू पाया, गोदाम में रखा तैयार फर्नीचर व लकड़ी का कच्चा माल जलकर स्वाह हो गया। जसपुर अग्निशमन विभाग के अधिकारी रमेशचंद्र ने बताया कि आग भीषण थी। जांच की जा रही है। जांच के बाद ही नुकसान का आंकलन किया जाएगा। अग्निशमन अधिकारी हंशदास ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। प्राथमिक जांच में शॉट सर्किट से आग लगना बताया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी