पालिका के गोदाम सहित पांच दुकानों में लगी आग

नगर पालिका की गोदाम में अचानक आग धधक गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 07:56 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 07:56 PM (IST)
पालिका के गोदाम सहित पांच दुकानों में लगी आग
पालिका के गोदाम सहित पांच दुकानों में लगी आग

जागरण संवाददाता, सितारगंज : नगर पालिका की गोदाम में अचानक आग धधक गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे गोदाम से लगीं चार दुकान भी आग की चपेट में आ गई। दमकल व पुलिस कर्मियों की मदद से करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

मीना बाजार स्थित नगर पालिका के गोदाम में सोमवार को आग लगने से पड़ोस की चार दुकानें जल गई। वहीं आग से गोदाम में रखे डस्टबिन, कीटनाशक दवाइयां, स्ट्रीट लाइट, दस्तावेज आदि जल गए। गोदाम की आग की चपेट में चार दुकानें आ गईं। इससे दुकानों में रखे फर्नीचर, मोटर आदि सामान जला कर राख हो गया। गोदाम में रखे ज्वलनशील पदार्थो की वजह से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिसे देख बाजार में चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। आग को फैलते देख दुकानदार दुकानों में रखे सामान बाहर निकालने लगे। वहीं आग की सूचना पर दमकल विभाग की चार वाहन 16 कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद विभाग ने पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। पालिका अध्यक्ष हरीश दुबे ने बताया कि आग से करीब पांच करोड़ का नुकसान हुआ है। गोदाम में नगर पालिका से जुड़े उपकरण, जनरेटर, दस्तावेज की कई सामान रखे हुये थे। उन्होंने बताया कि गोदाम में बिजली का कनेक्शन नहीं था संभवत गोदाम के पीछे किसी ने कूड़े के ढेर में आग लगा दी, जिससे गोदाम में आग भड़क गई होगी। अग्निशमन अधिकारी गोपाल बिष्ट ने बताया कि आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है। आग से नुकसान का आकलन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी