कोविड क‌र्फ्यू में स्टोर खोलने पर चार पर केस

रुद्रपुर में कोविड क‌र्फ्यू में स्टोर खालने पर चार कर्मचारियों पर केस दर्ज।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 12:40 AM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 12:55 AM (IST)
कोविड क‌र्फ्यू में स्टोर खोलने पर चार पर केस
कोविड क‌र्फ्यू में स्टोर खोलने पर चार पर केस

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : कोविड क‌र्फ्यू में इलाहाबाद बैंक गली में एक नामी कंपनी का स्टोर खुला मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बंद कराया। साथ ही दुकान में मौजूद चार लोगों के खिलाफ कोविड 19 के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कोरोना संक्रमण को देखते हुए आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को ही खोलने की अनुमति है। बावजूद इसके लोग अन्य वस्तुओं की दुकान भी खोल रहे हैं। शनिवार शाम को बाजार चौकी प्रभारी पूरण सिंह पुलिस कर्मियों के साथ बाजार क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी बीच पुरानी इलाहाबाद बैंक गली स्थित रिलायंस जियो स्टोर की दुकान खुली मिली। दुकान में बागेश्वर, ग्राम मंडलसेरा निवासी दिनेश खेतवाल पुत्र माधो सिंह, इंदिरा कालोनी निवासी पारस पुत्र रघु नंदन, नैनीताल, थाना मुक्तेश्वर, ग्राम उखलकांडा निवासी राकेश मेहरा पुत्र खड़ग सिंह मेहरा और अल्मोड़ा, थाना ताकुला, ग्राम मकुना निवासी मनोज सिंह पुत्र भवान सिंह मिले। कोविड-19 के नियमों के उल्लंघन पर पुलिस ने दुकान बंद कराने के बाद चारों के खिलाफ लाकडाउन उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

---------

शराब तस्करी में पांच पर रिपोर्ट

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर: कोविड क‌र्फ्यू में शराब बेच रहे चार नामजद समेत पांच के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। 130 लीटर कच्ची शराब बरामद की। अलबत्ता तस्कर हाथ नहीं चढ़े।

शनिवार रात कोतवाली पुलिस कोविड 19 के तहत रामपुर बार्डर पर वाहनों की चेकिग कर रही थी। इसी बीच बाइक सवार एक युवक पुलिस को देख वापस रामपुर रोड की तरफ जाने लगा। शक होने पर पुलिस कर्मियों ने उसका पीछा किया तो वह बाइक में बैग छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने पीछा किया लेकिन वह अंधेरे में भाग गया। तलाशी मे बैग से 20 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई।

इधर, पुलिस ने अर्जुनपुर अमरपुर में कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान नदी और जंगल में कच्ची शराब बना रहे तस्कर पुलिस को देखकर फरार हो गए। मौके से पुलिस ने करीब 110 लीटर कच्ची शराब बरामद की। साथ ही दो भट्ठियां तोड़ते हुए शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए। जांच में फरार आरोपितों की पहचान अर्जुनपुर निवासी सुखदेव उर्फ सुक्खी, कुलवंत सिंह उर्फ खन्ना, बलविदर सिंह उर्फ बिदर और अमरपुर निवासी रमेश उर्फ खंडा सिंह के रूप में हुई। बाद में पुलिस ने सभी के खिलाफ लाकडाउन उल्लंघन और आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी