काशीपुर में दहेज उत्पीड़न के तीन मामलों में 21 पर केस

काशीपुर में तीन महिलाओं ने पति समेत ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। 21 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Dec 2020 06:11 PM (IST) Updated:Mon, 07 Dec 2020 08:13 PM (IST)
काशीपुर में दहेज उत्पीड़न के तीन मामलों में 21 पर केस
काशीपुर में दहेज उत्पीड़न के तीन मामलों में 21 पर केस

जासं, काशीपुर: तीन महिलाओं ने पति समेत ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। कोतवाली पुलिस ने तीन केस में 21 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज कर लिए हैं।

स्थानीय मोहल्ला काजीबाग निवासी चारू पुत्री अमित अग्रवाल ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि विवाह के बाद से कम दहेज का ताना देकर पति व ससुराल वाले प्रताड़ित करने लगे। दस लाख रुपये व कार न लाने पर हत्या की धमकी दी। आरोप है कि मारपीट कर पीड़िता का गर्भ गिरा दिया गया। जिदा जलाने का प्रयास भी किया गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति अमन अग्रवाल, सास नीलू अग्रवाल, ससुर पवन अग्रवाल, चचेरे ससुर अखिलेश अग्रवाल, चचेरी सास ममता अग्रवाल, आयुषी अग्रवाल पुत्री अखिलेश अग्रवाल निवासी बम्बाघेर रामनगर एवं ननद शुभि अग्रवाल, ननदोई अमन अग्रवाल निवासी एमडी कालोनी साई मंदिर के पास मुरादाबाद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

दूसरे मामले में मोहल्ला सिघान निवासी मीनू त्रिपाठी उर्फ मीनू अग्रवाल पुत्री मेवालाल ने तहरीर देकर बताया कि 27 अप्रैल 2015 को विवाह के बाद ससुराल वाले दहेज में दस लाख रुपये मांगने लगे। मना करने पर जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में पुलिस ने पति आशु कुमार अग्रवाल, ससुर रविन्द्र कुमार, सास अमिता अग्रवाल, रजत अग्रवाल, जूही अग्रवाल, अंशुल अग्रवाल निवासीगण श्यामपुरम काशीपुर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

तीसरे मामले में मोहल्ला खालसा निवासी सोनी पुत्री ओमप्रकाश ने पति व ससुराल वालों पर दहेज में 50 हजार रुपये व कार की मांग को लेकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। विवाह 13 दिसंबर 2018 को हुआ था। तहरीर के आधार पर पुलिस ने महिला की ससुराल पक्ष के भूप सिंह, पार्वती देवी, कविता, कौशल्या व चन्दर प्रजापति निवासीगण सरस्वती विहार, गोविद नगर थाना कटघर जिला मुरादाबाद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी