खटीमा के उलानी केंद्र पर धान खरीद को लेकर मारपीट

खटीमा के उलानी क्रय केंद्र पर धान खरीद को लेकर केंद्र प्रभारी ने किसान पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 09:24 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 09:24 PM (IST)
खटीमा के उलानी केंद्र पर धान खरीद को लेकर मारपीट
खटीमा के उलानी केंद्र पर धान खरीद को लेकर मारपीट

संवाद सहयोगी, खटीमा : उलानी क्रय केंद्र पर धान खरीद को लेकर केंद्र प्रभारी ने किसान पर मारपीट का आरोप लगाया है। इससे गुस्साए केंद्र प्रभारियों ने तहसील में तौल बंद कर प्रदर्शन किया। पुलिस ने मामले में एनसीआर दर्ज कर ली। हालांकि बाद में तहसीलदार यूसुफ अली की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच समझौता भी हो गया।

उलानी धान क्रय केंद्र के प्रभारी विकास जोशी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह जब तौल करा रहे थे, जादवपुर गांव का किसान वहां पहुंचा। गुणवत्ता ठीक न होने पर उसका धान लेने से मना किया तो वह भड़क उठा। आरोप है कि किसान ने मारपीट कर उनके साथ गाली-गलौज की। मामले में पुलिस ने जादवपुर निवासी गयान सिंह के विरुद्ध धारा 323 व 504 के तहत एनसीआर दर्ज कर ली है। इधर, घटना से गुस्साए विकासखंड के सभी क्रेंद प्रभारियों ने गुरुवार को तौल बंद कर दी। इसके बाद वे तहसील आ धमके, जहां उन्होंने एसडीएम निर्मला बिष्ट को ज्ञापन सौंप धान खरीद में आ रही समस्याओं एवं किसानों द्वारा उन पर किए जा रहे हमलों की जानकारी दी। उन्होंने केंद्र पर सुरक्षा भी मुहैया कराए जाने की मांग की। इसके बाद वे तहसील परिसर में ही बैठ गए। इधर, किसान संगठनों से जुड़े हुए किसान भी तहसील आ पहुंचे। उन्होंने किसान के विरुद्ध दर्ज हुए मुकदमे पर नाराजगी जताई। बाद में तहसीलदार अली ने दोनों पक्षों के बीच वार्ता कराकर मामले का पटाक्षेप कराया। साथ ही तौल सुचारू करने के निर्देश दिए। इस मौके पर राणा थारु परिषद के अध्यक्ष रमेश राणा, जिपंस अरविंद कुमार समेत आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी