भूतबंगला में दो पक्षों में मारपीट, पुलिस ने फटकारी लाठियां

रुद्रपुर में घर के आगे लड़ रहे दूसरे समुदाय के दो लोगों का विरोध करने को लेकर भूतबंगला में हंगामा हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 07:15 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 07:15 PM (IST)
भूतबंगला में दो पक्षों में मारपीट, पुलिस ने फटकारी लाठियां
भूतबंगला में दो पक्षों में मारपीट, पुलिस ने फटकारी लाठियां

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : घर के आगे लड़ रहे दूसरे समुदाय के दो लोगों का विरोध करने को लेकर भूतबंगला में हंगामा हो गया। मारपीट के बाद दोनों पक्षों की ओर से लाठियां निकल आई। इससे मोहल्ले में खलबली मच गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर लाठियां फटकार दोनों पक्षों को खदेड़ दिया। पुलिस के मुताबिक तहरीर किसी भी पक्ष की ओर से नहीं मिली है। दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है।

बुधवार रात नौ बजे के आसपास भूतबंगला निवासी गोलू अपने घर के बाहर था। इस बीच मोहल्ले के ही मुशर्रफ एक अन्य युवक के साथ आपस में उलझने लगे। काफी देर तक दोनों के बीच चल रहे विवाद को देख गोलू ने उन्हें उसके घर से हटकर कहीं और जाकर विवाद करने को कहा। जिस पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान गोलू ने मुशर्रफ पर हमला कर दिया, जिससे वह चोटिल हो गया। इसका पता चलते ही दोनों समुदाय के लोग लाठी के लेकर आमने सामने आ गए। यह देख मौके पर लोगों में हड़कंप मच गया। किसी ने सूचना पुलिस को दी। सूचना पर रम्पुरा चौकी पुलिस पहुंची और लाठियां फटकार कर दोनों पक्षों के लोगों को खदेड़ दिया। बाद में पुलिस दोनों पक्षों के लोगों को चौकी ले गई और जानकारी ली। जहां दोनों पक्षों के लोगों ने पुलिस कार्रवाई को देखते हुए आपस में समझौता कर लिया। रम्पुरा चौकी प्रभारी अनिल जोशी ने बताया कि युवकों के बीच मारपीट हुई थी। दोनों पक्षों ने तहरीर नहीं दी है और आपस में समझौता कर लिया है।

chat bot
आपका साथी