अमृतसर कोलकाता औद्योगिक गलियारा विकसित करने को फील्ड सर्वे शुरू

रुद्रपुर में कैबिनेट की बैठक में अमृतसर कोलकाता औद्योगिक गलियारे को विकसित करने के प्रयास तेज हो गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 06:42 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 06:42 PM (IST)
अमृतसर कोलकाता औद्योगिक गलियारा विकसित करने को फील्ड सर्वे शुरू
अमृतसर कोलकाता औद्योगिक गलियारा विकसित करने को फील्ड सर्वे शुरू

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : कैबिनेट की बैठक में अमृतसर कोलकाता औद्योगिक गलियारे को विकसित करने के प्रयास तेज हो गए हैं। केंद्रीय टीम ने सिडकुल के अधिकारियों से वार्ता कर जानकारी ली। टीम ने सिडकुल के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण कर फील्ड सर्वे का कार्य प्रारंभ कर दिया है।

किच्छा तहसील के खुरपिया फार्म में बीते चार वर्ष से उद्योग लगाने की कवायद चल रही थी। इसका प्रस्ताव केंद्र के बहुप्रतिक्षित प्रोजेक्ट अमृतसर कोलकाता औद्योगिक गलियारे के लिए किया गया था, जिसमें उद्योग की स्थापना के साथ ही स्मार्ट सिटी का भी प्रस्ताव है। प्रथम चरण में खुरपिया में 1002 एकड़ भूमि में उद्योग विकसित किए जाने की कवायद प्रारंभ कर दी गई है। सिडकुल के क्षेत्रीय प्रबंधक परितोष वर्मा ने तहसीलदार किच्छा जगमोहन त्रिपाठी, राजस्व निरीक्षक अशोक कुमार के साथ ही केंद्र से आई टीम के साथ गुरुवार शाम स्थलीय निरीक्षण कर फील्ड सर्वे का कार्य किया। इस दौरान सिडकुल को आवंटित की गई भूमि पर कुछ अंश आबादी का होने के कारण उसको किनारे करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी, जिससे उद्योग की स्थापना में किसी तरह की कोई दिक्कत न आए। इसके साथ ही आवंटित की गई भूमि पर पिलर लगाने का काम भी तेज हो गया है। इस संबंध में शुक्रवार को देहरादून से वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से भी आगे की प्रक्रिया की तैयारी पर मंथन किया गया। बहुत जल्द ही खुरपिया फार्म को विकसित करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी। क्षेत्रीय प्रबंधक परितोष वर्मा ने बताया फील्ड सर्वे का काम किया जा रहा है। केंद्रीय टीम ने भी स्थलीय निरीक्षण किया है।

chat bot
आपका साथी