बगवाड़ा क्रय केंद्र पर तौल न होने से किसानों में उबाल

रुद्रपुर में क्रय केंद्रों पर गेहूं लौत न होने से किसान परेशान होने लगे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 04:06 AM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 04:06 AM (IST)
बगवाड़ा क्रय केंद्र पर तौल न होने से किसानों में उबाल
बगवाड़ा क्रय केंद्र पर तौल न होने से किसानों में उबाल

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : क्रय केंद्रों पर गेहूं लौत न होने से किसान परेशान होने लगे हैं। सरकार लक्ष्य पूरा करने के लिए भले ही तमाम व्यवस्थाएं दें, लेकिन धरातल पर अधिकारी उसे करने में नाकाम साबित हो रहे हैं। क्रय केंद्रों पर हजारों क्विटल गेहूं बिकने के लिए तैयार हैं, लेकिन बारदाना न होने का हवाला देकर किसानों को सात दिनों से दौड़ाया जा रहा है। ऐसे में खरीद लक्ष्य पूरा करना मुश्किल होगा।

जिले में एक अप्रैल से गेहूं खरीद शुरू हुई है। कुमाऊं में इस बार साढ़े 18 लाख क्विटल का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए ऊधमसिंह नगर में 169 क्रय केंद्र खुले हैं। अब तक खरीद का आंकड़ा सात लाख क्विटल पार हो चुका है जो कि पिछले वर्ष की अपेक्षा 60 फीसद तक अधिक खरीद हुआ है। 15 मई तक खरीद होगी। ऐसे में किसान गेहूं लेकर मंडी पहुंच रहे हैं, लेकिन बगवाड़ा क्रय केंद्र पर पिछले सात दिनों से खरीद नहीं हुई। किसान गेहूं लेकर केंद्र का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। उनमें आक्रोश है। किसानों का आरोप है कि क्रय केंद्र प्रभारी कोरोना के चलते बोरा न होने का हवाला दे रहे हैं।

--------------

करीब 10 एकड़ भूमि है। छोटे काश्तकार हैं। करीब 200 क्विटल गेहूं तौल कराना है। पिछले एक सप्ताह से बगवाड़ा केंद्र पर तौल के लिए पहुंच रहे हैं, लेकिन बारदाना न होने का हवाला देकर लौटा दिया जाता है। गेहूं खराब होगी तो किसकी जिम्मेदारी होगी।

-राजपाल सिंह, किसान, ग्राम बगवाड़ा

...........

मौसम खराब हो रहा है, कटाई देर में हुई है। घर के लिए बचाकर करीब 250 क्विटल गेहूं तौल करानी है। कई दिन से चक्कर लगा रहा हूं, मगर केंद्र पर तौल नहीं करा रहे हैं। ऐसे में कितनी बार भाड़ा लगाकर हम क्रय केंद्र पर पहुंचेंगे।

-गुरदेव सिंह, किसान, बगवाड़ा

..........

प्रति क्विटल 20 रुपये अतिरिक्त लिया जा रहा है। खरीद के बाद रुपये देर में आ रहे हैं। धान का अभी तक भुगतान नहीं किया गया है। पिछले साल के गेहूं का भी बकाया है। सरकारी क्रय केंद्रों पर तौल कराने का क्या फायदा है।

-इंदर, किसान, बगवाड़ा

........

पता है पीक टाइम चल रहा है। इसके बाद भी तौल को लेकर लापरवाही हो रही है। करीब 200 क्विटल गेहूं तौल कराने के लिए सात दिनों से बगवाड़ा केंद्र का चक्कर लगा रहे हैं। खरीद करने के बजाय बारदाना न होने का हवाला देकर लौटाया जा रहा है।

-अमनदीप सिंह विर्क, किसान, बगवाड़ा

..........

बोरा पहुंच गया होगा। इस संबंध में डीआर नीरज बेलवाल को बोलकर खरीदने के लिए निर्देश दे दिए हैं। कल से खरीद प्रारंभ हो जाएगी।

-ललित मोहन रयाल, खाद्य नियंत्रक, कुमाऊं

chat bot
आपका साथी