फर्जी दस्तावेज लगा वालीबॉल खेल रही टीम निष्कासित

जागरण संवाददाता रुद्रपुर फर्जी दस्तावेज लगाकर खेल महाकुंभ में वालीबॉल प्रतिस्पर्धा में ले रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Dec 2019 11:34 PM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 06:14 AM (IST)
फर्जी दस्तावेज लगा वालीबॉल खेल रही टीम निष्कासित
फर्जी दस्तावेज लगा वालीबॉल खेल रही टीम निष्कासित

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : फर्जी दस्तावेज लगाकर खेल महाकुंभ में वालीबॉल प्रतिस्पर्धा में भाग ले रही टीम को निष्कासित कर दिया गया है। विपक्षी टीम के आरोप पर खंड शिक्षा अधिकारी मातादीन गौतम ने मौके पर पहुंचकर खिलाड़ियों के प्रपत्रों की जांच की तो प्रतिभाग करने वाले दो खिलाड़ियों के दस्तावेजों में अनियमितता मिली। इसमें एक खिलाड़ी के दस्तावेज में दो प्रपत्रों पर पिता के अलग-अलग नाम पाए गए। जिसके आधार पर टीम को बाहर कर दिया गया है।

स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में तीन से नौ दिसंबर तक रुद्रपुर ब्लॉक की प्रतिस्पर्धाएं हुई। सोमवार को अंडर-21 बालक वर्ग के लिए वालीबॉल प्रतिस्पर्धा में छह टीमों ने पंजीकरण कराया। दो मैच होने के बाद लोक विहार क्लब और कीरतपुर टीम के बीच मैच शुरू हुआ। जिसके बाद लोक विहार की टीम ने कीरतपुर की टीम के खिलाड़ियों को देखते ही हाथ खड़े कर दिए। उन्होंने कीरतपुर के खिलाड़ियों को ओवरएज का आरोप लगाकर हंगामा काटने लगे। इसके बाद जिला खेल समन्वयक माध्यमिक लक्ष्मण टाकुली ने मौके पर जाकर खिलाड़ियों की समस्या सुनी। जिसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी मातादीन गौतम ने कीरतपुर के खिलाड़ियों के दस्तावेज मंगाए तो छह की जगह पांच खिलाड़ी ही मिले। जब उनके दस्तावेजों की जांच की तो एक खिलाड़ी का आयु अधिक पाया गया जबकि दूसरे खिलाड़ी राजेंद्र निवासी कीरतपुर के आधार कार्ड में पिता का नाम दिलीप कुमार था, जबकि सर्टिफिकेट में पिता का नाम बिहारी लाल मिला। यह देखते ही उन्होंने तत्काल पूरी टीम को प्रतिस्पर्धा से बाहर करने के निर्देश दिए। यह सुनकर खिलाड़ी भड़क गए और दस्तावेज फेंक कर मैदान से चले गए।

chat bot
आपका साथी