फर्जी चालान जमा कर आबकारी विभाग को लगाया लाखों का चूना, दो पर केस

रुद्रपुर में शराब अनुज्ञापियों ने फर्जी चालान बना कर आबकारी विभाग को भेज लाखों रुपये का चूना लगा दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 07:38 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 07:38 PM (IST)
फर्जी चालान जमा कर आबकारी विभाग को लगाया लाखों का चूना, दो पर केस
फर्जी चालान जमा कर आबकारी विभाग को लगाया लाखों का चूना, दो पर केस

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : शराब अनुज्ञापियों ने फर्जी चालान बना कर आबकारी विभाग को भेज लाखों रुपये का चूना लगा दिया। मिलान करने पर जब हकीकत सामने आई तो विभाग के अधिकारियों के होश उड़ गए। पंतनगर पुलिस ने जिला आबकारी अधिकारी की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जिला आबकारी अधिकारी कैलाश चंद्र बिजोला ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि विदेशी मदिरा की दुकान काशीपुर नंबर दो जसपुर निकट बस अड्डा के अनुज्ञापी शरद कुमार अग्रवाल पुत्र ओमप्रकाश निवासी शिव मंदिर स्टेशन रोड काशीपुर व बीयर की दुकान सिडकुल ढाल के अनुज्ञापी सुभाष चंद्र पुत्र मुरारी लाल निवासी जसपुर ने मार्च, 2021 में अपनी मदिरा दुकान की प्रतिभूति-प्रशमन की कार्रवाई का चालान व इंटरनेट मीडिया के माध्यम से कार्यालय को उपलब्ध करवाए थे। इसमें 8 मार्च को 14 लाख 57 हजार छह सौ रुपये, 9 मार्च को 12 लाख 26 हजार, व 1.5 लाख, 12 मार्च को 70 हजार, 26 मार्च को 1.5 लाख व 52 हजार रुपये शामिल थे। जब उपलब्ध करवाए गए चालान का कार्यालय के जी-6 पंजिका के आधार पर सत्यापन किया तो कोषागार से प्राप्त शीट में चालान दर्ज नहीं पाए गए। जिस पर कोषागार व एसबीआइ काशीपुर से पत्राचार किया गया तो शाखा प्रबंधक ने 25 मई को अवगत कराया कि बैंक में इस दौरान कोई धनराशि जमा नहीं की गई है। साथ ही रोकड़िया के हस्ताक्षर भी भिन्न पाए गए और उस पर पासकर्ता अधिकारी के हस्ताक्षर भी नहीं है। इस संबंध में दो लोगों पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है।

chat bot
आपका साथी