धरा को हरा-भरा बनाने से होगा पर्यावरण संरक्षण : वाजपेयी

बाजपुर में उत्तराखंड सहजयोग परिवार के तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस को समर्पित प्रदेश स्तरीय चार दिवसीय पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत गुरुवार को बाजपुर से हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Jun 2021 06:37 PM (IST) Updated:Thu, 03 Jun 2021 06:37 PM (IST)
धरा को हरा-भरा बनाने से होगा पर्यावरण संरक्षण : वाजपेयी
धरा को हरा-भरा बनाने से होगा पर्यावरण संरक्षण : वाजपेयी

संवाद सहयोगी, बाजपुर : उत्तराखंड सहजयोग परिवार के तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस को सर्मिपत प्रदेश स्तरीय चार दिवसीय पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत गुरुवार को बाजपुर से हो गई है। इसमें सूरी फार्म स्थित सहजयोग ध्यान केंद्र परिसर में एसडीएम एपी वाजपेयी व संस्था के प्रदेश कोआíडनेटर धर्मेद्र बसेड़ा, पूर्व प्रधानाचार्य वीरेंद्र शर्मा ने संयुक्त रूप से पौधारोपण किया।

इस मौके पर एसडीएम वाजपेयी ने कहा कि ग्लोबल वार्मिग की वजह से सूर्य से निकलने वाली विकिरणें धरती पर पहुंच रही हैं, जिनसे वातावरण में हो रहे बदलाव से पर्यावरण को बड़ा खतरा पहुंच रहा है। ऐसे में धरा को हरा-भरा बनाकर पर्यावरण संरक्षण किया जा सकता है। इसके लिए प्रत्येक नागरिक को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए आगे आना होगा। प्रदेश समन्वयक धर्मेंद्र बसेड़ा ने बताया कि उत्तराखंड सहजयोग परिवार ने तीन से छह जून तक 11 हजार पौधारोपण करने का लक्ष्य रखा है। इसकी शुरुआत बाजपुर से की गई है। अलगे चार दिनों तक प्रदेशभर में स्थापित 38 सहजयोग केंद्रों से जुड़े सहजयोगी अपने-अपने क्षेत्र में इस अभियान के तहत पौधारोपण करेंगे। इससे पूर्व सहजयोग ध्यान केंद्र परिसर में अकेशिया, राखी, पुत्रजीवा, कैजोरेना आदि प्रजाति के 42 पौधारोपण कर उनके संरक्षण का संकल्प लिया गया। इसके अलावा सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज परिसर में भी विभिन्न प्रजातियों के 12 पौधों का रोपण किया गया। इस मौके पर संस्था के नगर कोआíडनेटर पंकज सक्सेना, हैप्पी सूरी, मनोज चौबे रिकू, चंद्रप्रकाश, मोनू, सोनू, पवन चुफाल, राजेंद्र शर्मा, शिशु मंदिर की प्रधानाचार्या अनमोला, प्रवीण सहगल, शांति, स्वीटी सरना, यशवंती आदि लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी