सीडीओ के निरीक्षण में कर्मचारी मिले अनुपस्थित, रोका वेतन

रुद्रपुर में मुख्य विकास अधिकारी ने विकास खंड कार्यालय रुद्रपुर का औचक निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 08:16 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 08:16 PM (IST)
सीडीओ के निरीक्षण में कर्मचारी मिले अनुपस्थित, रोका वेतन
सीडीओ के निरीक्षण में कर्मचारी मिले अनुपस्थित, रोका वेतन

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : मुख्य विकास अधिकारी ने विकास खंड कार्यालय रुद्रपुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान गंदगी मिलने पर बीडीओ सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों को फटकार लगाई। साथ ही अनुपस्थित मिले प्रसार केंद्र के प्रशिक्षक के वेतन रोकने की कार्रवाई की है।

मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई ने शनिवार सुबह विकास खंड कार्यालय एवं प्रसार प्रशिक्षण केंद्र के औचक निरीक्षण में पहुंचे। इस दौरान मनरेगा एवं एनआरएलएम प्रकोष्ठ के कर्मचारीगण अपने पटलों पर उपस्थित नहीं थे। प्रसार प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षक भुवन चंद्र मिले। कार्यालय कक्षों, स्वान केंद्र एवं कार्यालय परिसर में अत्यधिक गंदगी, कार्यालय कक्षों में अभिलेखों का रख-रखाव संतोषजनक नहीं मिलने पर बिफर पड़े। उन्होंने बीडीओ व कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई। बीडीओ व मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, प्रसार प्रशिक्षण केंद्र को हिदायत दी। साथ ही भविष्य में पुनरावृत्ति पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी। कहा हर हाल में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक कर्मचारी नहीं मिले तो इसके जिम्मेदार स्वयं होंगे। ब्लाक भवन के निर्माण के लिए मार्च, 2021 में दो करोड़ 87 लाख रुपये बजट मिलने के बाद भी कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग ने काम शुरू नहीं किया है। मुख्य विकास अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। अधिशासी अभियन्ता को फटकार लगाई। साथ ही तीन दिन में काम शुरू करने के निर्देश दिए। तीन दिन में कार्य न शुरू होने पर कार्रवाई संज्ञान में लाने की चेतावनी दी है। सीडीओ आशीष भटगाईं ने बताया कि अनुपस्थित मिले कर्मचारी भुवन चंद्र के अक्टूबर माह के वेतन आहरण पर रोक लगा दी गई है। साथ ही उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।

chat bot
आपका साथी