बिना वैक्सीनेशन न कराएं परीक्षा

स्नातक प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा ऑफलाइन कराने पर सरदार भगत सिंह महाविद्यालय के छात्र भड़क उठे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 09:47 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 09:47 PM (IST)
बिना वैक्सीनेशन न कराएं परीक्षा
बिना वैक्सीनेशन न कराएं परीक्षा

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : स्नातक प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा ऑफलाइन कराने पर सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र भड़क गए। एनएसयूआइ ने विद्यार्थियों के साथ कालेज में धरना प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। साथ ही उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का पुतला फूंका। उन्होंने कहा कि अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में बिना वैक्सीनेशन की ऑफलाइन परीक्षा छात्रों के जीवन के साथ खिलवाड़ है।

सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विभिन्न कक्षाओं में करीब 6000 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। कोविड के चलते शासनादेश छात्रों को प्रमोट करने का मिला, लेकिन स्नातक प्रथम सेमेस्टर के छात्रों को प्रमोट नहीं किया गया, कारण कि पिछले सेमेस्टर का उनके पास कोई रिकार्ड नहीं था। एक सितंबर से सेमेस्टर परीक्षाएं होनी हैं। कोविड से थोड़ी राहत मिली है इसलिए परीक्षा के लिए स्नातक द्वितीय सेमेस्टर को भी शामिल किया गया है। सोमवार को इसके विरोध में एनएसयूआइ के छात्रों ने प्रदर्शन किया। इसके बाद उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का पुतला फूंका। ऑफलाइन परीक्षा न कराने की मांग करते हुए प्रशासनिक भवन के सामने धरने पर बैठ गए। छात्रों ने कहा कि स्नातक प्रथम वर्ष के छात्रों को भी प्रमोट किया जाए। कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति को संबोधित ज्ञापन प्राचार्य डा. केके पांडेय को सौंपा, जिसमें सभी छात्रों को जनरल प्रमोट करने और सभी छात्रों का वैक्सीनेशन कराने की मांग की। कहा कि भी जब तक सभी छात्रों को वैक्सीन नहीं लग जाती ऑफलाइन परीक्षा व कक्षा रद की जाए। ऐसा नहीं होने पर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालों में उत्तराखंड एनएसयूआइ के सहप्रभारी संजय शाह, नितिन गक्खर, सुरुचि गक्खर, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अंग्रेज सिंह, अमन जौहरी, •ाीशान अली, सीत सरकार, रमन ठाकुर, अंकित सैनी, रितिक अग्रवाल, सार्थक शर्मा, दीपक शर्मा, अमन दुबे, बलजीत सिंह, अभय अधिकारी, हिमांशु आर्य, भ्रमपाल, अमरीक सिंह, आ•ाद सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी