डीएम इलेवन ने सद्भावना ट्राफी पर किया कब्जा

रुद्रपुर में जिलाधिकारी एकादश व पत्रकार एकादश के बीच रोमांचक सद्भावना मैच में डीएम इलेवन के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आठ विकेट से मैच अपने नाम करने के साथ ही ट्राफी पर कब्जा कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 05:13 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 05:13 PM (IST)
डीएम इलेवन ने सद्भावना ट्राफी पर किया कब्जा
डीएम इलेवन ने सद्भावना ट्राफी पर किया कब्जा

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : जिलाधिकारी एकादश व पत्रकार एकादश के बीच रोमांचक सद्भावना मैच में डीएम इलेवन के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आठ विकेट से मैच अपने नाम करने के साथ ही ट्राफी पर कब्जा कर लिया। सभी विजेता व उपविजेताओं को जिलाधिकारी ने स्मृति चिह्न व ट्राफी देकर सम्मानित किया।

स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में रविवार को पत्रकारों और जिला प्रशासन ऊधम सिंह नगर के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर टास कराया, जिसमें पत्रकार एकादश टीम टास जीतकर पहले बल्लेवाजी का निर्णय लिया। निर्धारित 15 ओवर में आठ विकेट खोकर पत्रकार इलेवन ने 76 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीएम इलेवन की टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 10.4 ओवर में 77 रन का लक्ष्य प्राप्त कर जीत हासिल की। विजेता टीम के अमित कुमार ने 19 गेंद में दो चौके व एक छक्का लगाकर 26 रन बनाकर मैन आफ द सीरीज का खिताब अपने नाम किया। गेंदबाजी में सर्वाधिक चार विकेट लेने पर अपर जिलाधिकारी जगदीश चंद्र कांडपाल को मैन आफ द मैच दिया गया। इस मौके पर वहां मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर खिलाड़ियों का खूब उत्साहवर्धन किया। वहीं डीएम से पुरस्कार पाकर खिलाड़ियों के चेहरे खिल उठे। इस मौके पर उप जिलाधिकारी नरेश चंद्र दुर्गापाल, प्रशिुक्षु आइएएस जय किशन, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उमाशंकर नेगी, प्रशांत कुमार, डीडीओ डा. महेश कुमार, मोहित कुमार, जितेंद्र सिंह, संजय सिंह, अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चौहान, जिला क्रीडा अधिकारी रशिका सिद्दीकी सहित आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी