डीएम ने अधिकारियों से कहा, अस्पतालों में आक्सीजन की न हो कमी

रुद्रपुर में जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने कलक्ट्रेट सभागार में अस्पतालों में आक्सीजन आपूर्ति बनाए रखने के निर्देश दिए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 07:43 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 09:02 PM (IST)
डीएम ने अधिकारियों से कहा, अस्पतालों में आक्सीजन की न हो कमी
डीएम ने अधिकारियों से कहा, अस्पतालों में आक्सीजन की न हो कमी

जाटी, रुद्रपुर : जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने कलक्ट्रेट सभागार में अस्पतालों में आक्सीजन आपूर्ति बनाए रखने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि जरूरत के हिसाब से छोटे व बडे़ आक्सीजन सिलिडर तत्काल क्रय कर लिए जाएं, जिससे मरीजों को आक्सीजन की समस्या न हो।

डीएम ने कहा कि पर्याप्त संख्या में वार्डब्वाय की व्यवस्था करते हुए उन्हें प्रशिक्षण दिलाना सुनिश्चित करें। चिकित्सालयों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। सूरजमल आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज किच्छा में चिकित्सक, आक्सीजन, एंबुलेंस आदि मैनपावर की व्यवस्था कर लें। सीएमओ व ड्रग इंस्पेक्टर को पर्याप्त मात्रा में दवाओं का इंतजाम रखने के निर्देश दिए। उपनल व पीआरडी के माध्यम से ड्राईवर व अन्य कार्मिक आदि सभी तरह के संसाधन सुनिश्चित कर लें। पल्स आक्सोमीटर, फेस मास्क, फ्लोमीटर, ग्लब्स आदि उपकरणों की व्यवस्था करें। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर सीडीओ हिमांशु खुराना, एडीएम उत्तम सिंह चौहान, जगदीश चंद्र कांडपाल, नोडल अधिकारी कोविड अस्पताल मैनेजमेंट बंशीधर तिवारी, सीएमओ डा. डीएस पंचपाल मौजूद थे। आनलाइन होंगी कक्षाएं

रुद्रपुर : जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने बताया कि राज्य सरकार के अग्रिम आदेशों तक जनपद के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थान-प्राथमिक,जूनियर हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, बोर्डिंग, डिग्री कॉलेज, पॉलीटेक्निक, आइटीआइ, कोचिग इस्टीट्यूट, राजकीय व निजी विवि तथा महाविद्यालय बंद रहेंगे। आनलाइन अध्ययन कार्य होंगे। राज्य की सीमा में प्रवेश करने वाले बाहरी व्यक्तियों के आवागमन व होम आइसोलेशन के लिए उत्तराखंड स्मार्ट सिटी के पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। होम डिलीवरी सेवाओं में लगे कार्मिकों, ऐसे विद्यार्थी जो किसी भी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं को प्रतिभागिता सुनिश्चित कर रहे हैं, उन्हें परीक्षा का एडमिट कार्ड व आइडी प्रुफ प्रस्तुत करने पर आवागमन की छूट प्रदान की जाएगी। आदेश के उल्लंघन में कार्रवाई की जाएगी। खटीमा में सरकारी कार्यालयों में छिड़का कीटनाशक

खटीमा : नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी धर्मानंद शर्मा के नेतृत्व में शुक्रवार को पालिका के कर्मियों ने बैंकों एवं सरकारी कार्यालयों पर सोडियम हाईपोक्लोराइट का छिड़काव किया।इस मौके पर सुभाष कुमार, विजय कुमार, नरेंद्र कुमार, विक्की, सुनील, रजत आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी