डीएम ने एनडीआरएफ परिसर का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने गदरपुर चीनी मिल स्थित 15वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के आवासीय व कार्यालय भवनों की मरम्मत व नवीनीकरण कार्यो का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Aug 2021 09:28 PM (IST) Updated:Tue, 24 Aug 2021 09:28 PM (IST)
डीएम ने एनडीआरएफ परिसर का किया निरीक्षण
डीएम ने एनडीआरएफ परिसर का किया निरीक्षण

संवाद सूत्र, गदरपुर : जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने गदरपुर चीनी मिल स्थित 15वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) बटालियन के आवासीय व कार्यालय भवनों कीे मरम्मत, नवीनीकरण कर विभिन्न निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। साथ ही अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए ।

डीएम रंजना राजगुरु ने मंगलवार को एनडीआरएफ बटालियन के कमांडेट सुदेश दराल, कार्यदायी संस्था आरडब्लूडी के अधीशासी अभियंता अनिल सैनी के साथ कार्यों की समीक्षा की और निर्माण कार्यो में तेजी लाने को कहा। डीएम ने कहा अधिकारी समन्वय बनाकर शेष निर्माण कार्यों को गुणवत्ता व समयबद्धता के साथ कार्य पूर्ण करें। कहा कि यदि बजट की आवश्यकता हो तो प्रस्ताव उपलब्ध कराएं।

डीएम ने कहा एनडीआरएफ बटालियन महत्वपूर्ण बटालियन है। आपदा के दौरान बचाव कार्यो में इसकी अहम भूमिका रहती है। डीएम ने एनडीआरएफ परिसर में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत पौधारोपण किया। साथ ही कहा कि प्रत्येक नागरिक को पौधारोपण करना चाहिए ताकि पर्यावरण को शुद्ध बनाए जा सके। एनडीआरएफ के जवानों ने जिलाधिकारी को गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी। टीम ने आपदा के दौरान की जाने वाली गतिविधियों व बचाव के उपकरणों से भी अवगत कराया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी विवेक प्रकाश, आरएस बिष्ट, डिप्टी कमांडेंट सुनील कुमार, सीएमओ शैलेंद्र कुमार चौधरी, मनोज जोशी आदि मौजूद थे।

संस, खटीमा : आदर्श रामलीला कमेटी श्रीपुर बिछुवा गांव में रामलीला मंचन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। मंगलवार को निर्वतमान अध्यक्ष अमित भट्ट की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें सर्वसम्मति से नरेंद्र भट्ट को अध्यक्ष, नित्यानंद भट्ट व जगदीश बोरा कार्यकारी अध्यक्ष, कृपाल दत्त भट्ट प्रबंधक, हिमांशु भंडारी सचिव, शुभम जोशी, उपसचिव, हेमंत खनका उपाध्यक्ष, प्रदीप चौसाली कोषाध्यक्ष, अमित भट्ट व विनोद कापड़ी संरक्षक, तथा जनक चंद को सुरक्षा व्यवस्था प्रमुख चुना गया। श्रीपुर बिछुवा गांव में विगत 50 वर्षो से रामलीला का मंचन होता रहा है। यह क्षेत्र की सबसे पुरानी रामलीला मानी जाती है। इसके संस्थापक राम सिंह भंडारी एवं स्व.लाल सिंह राणा रहे। अब भडारी के मार्ग दर्शन में निरंतर लीला का मंचन होता आ रहा है।

chat bot
आपका साथी