निरीक्षण में सीएमओ की झूठ डीएम ने पकड़ी

रुद्रपुर में बॉर्डर पर जांच न होने की खबर जब दैनिक जागरण ने लगातार दो दिन प्रकाशित किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 11:54 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 11:54 PM (IST)
निरीक्षण में सीएमओ की झूठ डीएम ने पकड़ी
निरीक्षण में सीएमओ की झूठ डीएम ने पकड़ी

जासं, रुद्रपुर : बॉर्डर पर जांच न होने की खबर जब दैनिक जागरण ने लगातार दो दिन प्रकाशित किया। बार्डर पर जांच होने के सवाल पर सीएमओ मीडिया कर्मियों से जांच होने का दावा करते थे। यही नहीं, डीएम की मीटिग में भी लगातार जांच होने की बात कहते थे। कोरोना से बचाव के प्रति स्वास्थ्य विभाग की गंभीरता व सजगता की हकीकत डीएम के औचक निरीक्षण में सामने आई। निरीक्षण में जांच टीम नहीं मिली।

सरकार ने देश के राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश सहित 12 राज्यों से आने वालों को बिना कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए 31 मार्च को आदेश दिया था। साथ ही बार्डर पर आरटीपीसीआर जांच कराने को कहा गया था। दैनिक जागरण ने जब यूएस नगर की सीमाओं पर जांच न होने की खबर प्रकाशित की तो जिला प्रशासन हरकत में आ गया। जबकि सीएमओ डा. देवेंद्र सिंह पंचपाल बार्डर पर तीन शिफ्ट में जांच होने की बात कही थी। इस हकीकत को जानने के लिए डीएम के आदेश पर 18 अप्रैल की रात संयुक्त मजिस्ट्रेट विशाल मिश्रा, सीओ सिटी अमित कुमार ने बार्डर पर औचक निरीक्षण किया था तो पुलिस कर्मी तैनात मिले। जबकि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी गायब थे। इसके बाद मामले की ज्वाइंट रिपोर्ट बनाकर डीएम को भेजी गई थी। रिपोर्ट के आधार पर जब डीएम रंजना राजगुरु ने पहले पुलभट्टा बार्डर व द्रोण कालेज के बाद गुपचुप बुधवार को अपराह्न सवा दो बजे रुद्रपुर बार्डर पर पहुंच गईं। इसकी भनक स्वास्थ्य विभाग को नहीं लगी। बार्डर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम नदारद थी।

chat bot
आपका साथी