डीएलएड प्रशिक्षितों ने जलाई डिप्लोमा व टीईटी की प्रतियां

गदरपुर में नियुक्ति की मांग को लेकर डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगारों ने तहसील में धरने के तीसरे दिन डिप्लोमा व टीईटी अंकपत्र की प्रतियों को जलाया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 07:17 AM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 07:17 AM (IST)
डीएलएड प्रशिक्षितों ने जलाई डिप्लोमा व टीईटी की प्रतियां
डीएलएड प्रशिक्षितों ने जलाई डिप्लोमा व टीईटी की प्रतियां

संवाद सूत्र, गदरपुर : नियुक्ति की मांग को लेकर डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगारों ने तहसील में धरने के तीसरे दिन डिप्लोमा व टीईटी अंकपत्र की प्रतियों को जलाया। साथ ही कहा कि जब सरकार नियुक्ति नहीं कर सकती है तो इस डिप्लोमा और टीईटी के अंकपत्र का कोई औचित्य नहीं है।

सोमवार को डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगारों ने भुपेंदर सिंह के साथ तहसील में धरना प्रदर्शन किया। प्रदेश अध्यक्ष मुस्यूनी ने शिक्षा मंत्री से प्रश्न किया कि बार-बार कोर्ट केस का बहाना बनाने वाली सरकार क्या प्राथमिक शिक्षा को दाव पर लगा सकती है। यदि कोर्ट में चल रहे प्राथमिक भर्ती के मामले पांच वर्षो तक नहीं सुलझे तो प्राथमिक विद्यालय शिक्षक विहीन रहेंगे। जबकि प्राथमिक विद्यालयों में चार हजार से ज्यादा शिक्षकों के पद रिक्त हैं। प्रतियां जलाने वालों मे करन सिंह, उपेंद्र मेहता, द्विवेश जोशी, सुरेश एखाड़ी, सुंदर आर्या, नरेंद्र कार्की, अंजुम खान, ज्योति चौहान आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी