कार्यशाला में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को सफल और प्रभावी बनाने पर चर्चा

रुद्रपुर में हीरावती माधवानंद जोशी सरस्वती विहार सीनियर सेकेंड्री स्कूल में तीन दिनी कार्यशाला संपन्न।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 05:46 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 05:46 PM (IST)
कार्यशाला में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को सफल और प्रभावी बनाने पर चर्चा
कार्यशाला में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को सफल और प्रभावी बनाने पर चर्चा

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : हीरावती माधवानंद जोशी सरस्वती विहार सीनियर सेकेंड्री स्कूल में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर चल रही तीन दिवसीय कार्यशाला संपन्न हुई। इसमें नई शिक्षा नीति को सफल बनाने के लिए कार्यशाला विषय में रखे गए स्कूल प्रबंधन, कौशल कला, योग्यता आधारित शिक्षा, जॉय फुल लर्निंग आदि विषयों पर विषय संबंधी ट्रेनरों ने शिक्षण को कैसे प्रभावी बनाने की नीतियां तैयार करने पर चर्चा हुई।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर तीन दिवसीय आचार्य प्रशिक्षण कार्यशाला का रविवार को समापन हुआ। यह कार्यशाला विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान उत्तराखंड प्रांत की ओर से आयोजित किया गया। जिसमें 52 विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य व आचार्यों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला में नई शिक्षा नीति को सफल बनाने के लिए कार्यशाला में 10 विषय में रखे गए स्कूल प्रबंधन ,कौशल कला, योग्यता आधारित शिक्षा, जॉय फुल लर्निंग आदि विषयों पर विषय संबंधी ट्रेनरों ने शिक्षण को कैसे प्रभावी बनाने की नीतियां तैयार करने की बात कही। संभाग निरीक्षक मंगत राम ने आचार्यों को नेशनल एजुकेशन प्लान को सफल बनाने के लिए हर स्तर पर तैयार रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि एजुकेशन के इस अत्याधुनिक युग में इंटरनेट एवं कंप्यूटर इस्तेमाल के चित्र में बेहतर उपयोगी बनाने के लिए विद्यालयों को परस्पर नेटवर्किंग से जोड़ने एवं उन्हें सशक्त बनाने की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि बच्चों में कंप्यूटर व मोबाइल एजुकेशन को बेहतर उपयोगी बनाने के लिए आचार्यों को हर स्तर पर अपने को प्रशिक्षित एवं विद्यालयों को मजबूत नेटवर्किंग प्रणाली से अपडेट करने की बात कही। इस मौके पर कार्यक्रम में जिला शिक्षक प्रशिक्षण के जिला संयोजक गोविद सिंह, प्रकाश, प्रमुख पूरन सिंह बिष्ट, सतीश चंद्र दुर्गापाल, राम, डॉ दिनेश नयाल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी