मुल्जिम के जमानती के कोर्ट ने जारी किए कुर्की के वारंट

जागरण संवाददाता, काशीपुर : डकैती के आरोपी की जमानत देने वाले दो जमानतियों के कोर्ट ने कुक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Oct 2017 08:39 PM (IST) Updated:Wed, 25 Oct 2017 08:39 PM (IST)
मुल्जिम के जमानती के कोर्ट ने जारी किए कुर्की के वारंट
मुल्जिम के जमानती के कोर्ट ने जारी किए कुर्की के वारंट

जागरण संवाददाता, काशीपुर : डकैती के आरोपी की जमानत देने वाले दो जमानतियों के कोर्ट ने कुर्की के वारंट जारी कर दिए। साथ ही दोनों जमानतियों से 20-20 हजार रिकवरी करने के आदेश दिए। वारंट लेकर काशीपुर पहुंची उप्र पुलिस को जमानती न मिलने पर वह बैरंग लौट गई।

ग्राम जसपुर-खुर्द निवासी मेहराज अली पुत्र मोहम्मद हाफिज अली वर्ष 2012 में थाना डिलारी, मुरादाबाद में डकैती की घटना में पकड़ा गया था। जिस पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने धारा 395/412 डकैती के प्रयास में केस दर्ज किया गया था। आरोपी को छुड़ाने में जसपुर-खुर्द निवासी जाकिर पुत्र वाजिद व मोहल्ला काजीबाग निवासी नौसे अली पुत्र रुस्तम अली ने जमानत दी थी। अब न तो आरोपी ही तारीख पर पहुंच रहा है और न ही जमानती। इस पर कोर्ट ने दोनों जमानतियों के 20-20 हजार रुपये के कुर्की वारंट जारी कर दिए। बुधवार शाम थाना डिलारी से एसआइ सुरेंद्र सिंह व कांस्टेबल गौरव कुमार काशीपुर पहुंचे। दिए गए पते पर जब वह गए तो वहां पता लगा कि जमानती मकान बेचकर कहीं और रह रहे हैं। इस पर वह बैरंग लौट गए।

chat bot
आपका साथी