साप्ताहिक बंदी पर खुली मिली दुकानें, भड़के एसडीएम

-दुकानों में लगवाए ताले, मचा हड़कंप संवाद सहयोगी, खटीमा: शहर में साप्ताहिक बंदी दुकान

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Oct 2017 08:35 PM (IST) Updated:Wed, 25 Oct 2017 08:35 PM (IST)
साप्ताहिक बंदी पर खुली मिली दुकानें, भड़के एसडीएम
साप्ताहिक बंदी पर खुली मिली दुकानें, भड़के एसडीएम

-दुकानों में लगवाए ताले, मचा हड़कंप

संवाद सहयोगी, खटीमा: शहर में साप्ताहिक बंदी दुकानें खुली देख एसडीएम भड़क उठे। उन्होंने तीन दुकानों पर ताले भी लगवाए। प्रशासन की हुई इस कार्रवाई को देख व्यापारियों में हड़कंप मचा रहा।

बता देंशहर में बुधवार के दिन पूर्ण रूप से बंदी रहती है। प्रशासन इसको लेकर समय-समय पर व्यापारियों को आगाह भी कर चुका है। इतना ही नहीं दुकानें खुली पाए जाने पर कई बार चालान भी किया जाता रहा है। बुधवार को बंदी के दिन अधिकांश दुकानें खुली हुई थी। इसकी सूचना लोगों ने प्रशासन को दी। जिस पर श्रम विभाग के इंस्पेक्टर केएस हंयाकी ने अभियान चलाकर करीब एक दर्जन दुकानों के चालान भी किए। इसके बाद भी कुछ दुकानें फिर से खुल गई। इसी दौरान जब देर शाम एसडीएम विजयनाथ शुक्ल वहां से गुजरे तो वे दुकानें खुली देख भड़क उठे। उन्होंने टनकपुर रोड पर खुली मिली तीन दुकानों को बंद कराया। साथ ही उस पर ताला भी ठुकवा दिया। यह देख अन्य दुकानों के भी शटर गिरने लगे। और देखते ही देखते सभी दुकानें पूर्ण रूप से बंद हो गई। एसडीएम शुक्ल ने बताया कि साप्ताहिक बंदी का सख्ती से अनुपालन कराया जाएगा। यदि ऐसा नहीं पाया गया तो संबंधित दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी